16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:16 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार…आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल

Advertisement

अक्सर कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा में नायकों का बोलबाला है लेकिन समय समय पर ऐसी कई महिला प्रधान फिल्मों ने इस सोच पर चोट किया है. आनेवाले नए साल में भी महिला प्रधान फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है. जहां नायिकाएं फ़िल्म की धुरी हैं. उन फिल्मों पर एक रिपोर्ट...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Undefined
2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार... आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल 10

शाबाश मिठू – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक फ़िल्म शाबाश मिठू 4 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फ़िल्म में मिताली की भूमिका को अभिनेत्री तापसी पन्नू निभाएंगी.फ़िल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया हैं. गौरतलब है कि 4 फरवरी को राजकुमार राव की फ़िल्म बधाई दो भी रिलीज होगी.टिकट खिड़की पर तापसी पन्नू और राजकुमार राव की भिड़ंत दर्शकों के लिए होने वाली है.

- Advertisement -
Undefined
2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार... आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल 11

गंगूबाई काठियावाड़ी- आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का इंतज़ार दर्शक एक अरसे से कर रहे हैं.आखिरकार 18 फरवरी को यह इंतज़ार खत्म होने वाले है.गंगूबाई काठियावाड़ी एक बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा है.जो 60 के दशक में कमाठीपुरा के सबसे ताकतवर महिला की कहानी कहती है. यह फ़िल्म 18 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Undefined
2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार... आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल 12

धाकड़ – कंगना रनौत की फ़िल्म धाकड़ को सबसे महंगी महिला सेंट्रिक एक्शन फिल्म बताया जा रहा है.फ़िल्म का बजट 100 करोड़ के पार होगा.कंगना ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि एक एक्शन सीन में 25 करोड़ का खर्च लगा है. रजनीश रजि द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में कंगना एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही है.कंगना ने इस फ़िल्म के लिए जबरदस्त तरीके से ट्रेनिंग ली है.इस फ़िल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता की भी अहम भूमिका है. यह फ़िल्म 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Undefined
2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार... आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल 13

द रेपिस्ट- निर्देशिका अपर्णा सेन और अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा की जोड़ी द रेपिस्ट के ज़रिए एक हार्ड हिटिंग सोशल ड्रामा को दर्शकों के साथ सांझा करनेवाली है. यह फ़िल्म हिंसक अपराध रेप के दर्द को दिखाने के साथ साथ यह पड़ताल भी करती है कि आखिरकार इस वीभत्स अपराध की वजह क्या है. हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था या फिर विपरीत लिंग के प्रति संवेदनहीनता इसकी वजह है. द अप्लॉज द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में अभिनेता अर्जुन रामपाल और तन्मय धनानिया की भी अहम भूमिका है.इस फ़िल्म की रिलीज तारीख अब तक तय नहीं हुई है

Undefined
2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार... आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल 14

डबल एक्सएल- हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की यह एक स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी फिल्म डबल एक्सएल दो महिलाओं की दिल को छू जानेवाली कहानी है. एक महिला उत्तर प्रदेश से है तो दूसरी नई दिल्ली की चकाचौंध और ग्लैमरस दुनिया से लेकिन उनके आसपास का समाज एक जैसा है. जहां एक महिला की खूबसूरती और आकर्षण उसके साइज पर निर्भर करती है. यह फ़िल्म बॉडी शेमिंग के मुद्दे को उठाती है.सतराम रमानी निर्देशित यह फ़िल्म गर्मियों में रिलीज होगी.

Undefined
2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार... आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल 15

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे- अपने कैरियर की सेकेंड इनिंग में सशक्त महिला किरदारों पर आधारित फिल्मों को तरजीह देने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी फ़िल्म नए साल में फ़िल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में नज़र आएंगी.सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फ़िल्म एक मां के संघर्ष को दिखाती है. जिसे अपने बच्चे के लिए एक देश के कानून से लड़ना पड़ा था.जिसने अंतर्राष्टीय स्तर पर महिलाओं और बच्चों के मानवाधिकार को फिर से परिभाषित किया. गौरतलब है कि रानी के कैरियर की सेकेंड इनिंग में यह पहली बार होगा जो.वह यशराज बैनर से अलग किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगी.एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फ़िल्म की निर्देशके आशिमा छिब्बर हैं.यह फ़िल्म 20 मई 2022 को रिलीज होगी.

Undefined
2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार... आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल 16

विद्या बालन की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा – इंडस्ट्री की उम्दा अभिनेत्रियों में शुमार विद्या बालन नए साल में अप्लॉज की अनाम फ़िल्म में दिखेंगी.जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता सेंधील राममूर्ति होंगे. यह फ़िल्म आधुनिक रिश्तों पर एक प्रगतिशील सोच को सामने लेकर आती है. जिसे रोमांटिक कॉमेडी के जॉनर के साथ फ़िल्म में बयां किया जाएगा.इस फ़िल्म की निर्देशिका शीर्ष गुहा ठाकुरता है. फ़िल्म की अब तक रिलीज तारीख तय नहीं हो पायी है.

Undefined
2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार... आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल 17

शर्माजी की बेटी – टॉफी और क्वारन्टीन जैसी लघु फिल्मों के लिए सराही गयी निर्देशिका ताहिरा कश्यप नए साल में बतौर निर्देशिका शर्माजी की बेटी फीचर फिल्म के साथ दर्शकों से रूबरू होंगी. यह ताहिरा की पहली फीचर होगी.इस फ़िल्म की लेखिका भी ताहिरा हैं. इस फ़िल्म में साक्षी तंवर,दिव्या दत्ता और सैयामी खेर की अहम भूमिका होगी. यह फ़िल्म आधुनिक मध्यम वर्ग की महिलाओं के अनुभव और जीवन की झलक को खुद में समेटे हुए है. जिसमें बढ़ती उम्र, आकांक्षाओं, सपने,दिल के टूटने सहित कई अन्य पहलुओं को कॉमेडी के ज़रिए पेश किया गया है.

Undefined
2022 में इन महिला प्रधान फिल्मों का दर्शकों को रहेगा इंतज़ार... आलिया, कंगना, विद्या की फिल्में हैं शामिल 18

तेजस – दशहरे यानी 5 अक्टूबर को कंगना रनौत की फ़िल्म तेजस सिनेमाघरों में दस्तक देगी.इस फ़िल्म में कंगना महिला एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की भूमिका को निभाएंगी. इस फ़िल्म के निर्देशक और लेखक सर्वेश मेरवाना हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें