![विक्की कौशल के भाई सनी को डेट कर रही हैं शरवरी वाघ? अब एक्ट्रेस ने खुद बताया रिश्ते का सच 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/863b438d-5b0b-4e4b-8839-5840871e19c9/sharvari_vagh_1.jpg)
अभिनेत्री शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) ने इस साल बॉलीवुड में अपनी शुरुआत ‘बंटी और बबली 2’ से की थी जो 2005 की कॉमेडी ‘बंटी और बबली’ की अगली कड़ी है. इस बीच अफवाह है कि वो विक्की कौशल के भाई एक्टर सनी कौशल को डेट कर रही हैं. इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब वह राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी समारोह में एकसाथ शामिल हुए थे. अब अपने हालिया इंटरव्यू में सनी कौशल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
![विक्की कौशल के भाई सनी को डेट कर रही हैं शरवरी वाघ? अब एक्ट्रेस ने खुद बताया रिश्ते का सच 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/4ca3fd5e-7558-4310-b56d-43c0a6222f30/sharvari_vagh_2.jpg)
इंडिया. कॉम से बात करते हुए शरवरी ने कहा कि, उन्होंने चार साल पहले सनी कौशल से दोस्ती की थी जब दोनों ने कबीर खान की वेब सीरीज़ ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में साथ काम किया था. उन्होंने कहा कि वे तब से दोस्त बने हुए हैं. डेटिंग की अफवाहों के बारे में उन्होंने कहा, “ईमानदारी से, अफवाहें ‘ सिर्फ अफवाहें’ हैं और मैं कहूंगी कि ये केवल ‘अफवाहें’ हैं.”
![विक्की कौशल के भाई सनी को डेट कर रही हैं शरवरी वाघ? अब एक्ट्रेस ने खुद बताया रिश्ते का सच 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/39c07fcf-0d14-4e96-a7f2-0b4dc046bdf8/sharvari_vagh_3.jpg)
उन्होंने आगे कहा कि, और दिन के अंत में, जब आप इतने करीबी दोस्त बनाते हैं, तो आप शर्मा नहीं सकते. कुछ आर्टिकल्स के सामने आने का मतलब यह नहीं है कि आप जीना बंद कर देंगे. ये वो दोस्त हैं जो मैंने इंडस्ट्री में बनाए हैं और मुझे उनके लिए वहां रहना था.”
![विक्की कौशल के भाई सनी को डेट कर रही हैं शरवरी वाघ? अब एक्ट्रेस ने खुद बताया रिश्ते का सच 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/1e393468-6180-4cdc-807a-75301f69e328/sharvari_vagh_4.jpg)
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “इसी तरह उनकी तस्वीरें सामने आईं. यह खुशहाल और बहुत ही अंतरंग शादी थी. ये उनकी शादी का वर्णन करने के लिए एकदम सही शब्द हैं.”
![विक्की कौशल के भाई सनी को डेट कर रही हैं शरवरी वाघ? अब एक्ट्रेस ने खुद बताया रिश्ते का सच 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/c284a140-48c0-4b6a-ae16-5a7e1435a91d/sharvari_vagh_5.jpg)
कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म से शरवरी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है. इससे पहले उन्होंने बाजीराव मस्तानी, सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा 2 जैसी फिल्मों में असिसटेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं. इसके बाद वो बंटी और बबली के सीक्वल में दिखाई देंगी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी हैं.