27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 12:37 pm
27.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentBollywoodअर्जुन रामपाल की बेटी माहिका हुई 20 साल की, बेहद खूबसूरत है...

अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका हुई 20 साल की, बेहद खूबसूरत है स्टारकिड, एक्टर ने शेयर किया अनसीन VIDEO

- Advertisment -

बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की बेटी माहिका रामपाल (Myra Rampal) 20 साल की हो गई है. अर्जुन ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर खास वीडियो पोस्ट किया है. इसपर फैंस के साथ-साथ और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने कमेंट किया है. इस वीडियो में माहिका की अनदेखी फोटोज है.

अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, और ठीक वैसे ही वह 20 साल की है. मेरी छोटी राजकुमारी, तुम हमेशा मेरे लिए वैसी ही रहोगे. आप इतनी खूबसूरती से बड़े हो गए हैं और अब इस नए दशक के साथ, जॉय औऱ हैप्पीनेस आपका इंतजार कर रही है.

इस वीडियो में माहिका की बचपन से लेकर अब तक के फोटोज को मिलाकर बनाया गया है. माहिका अपने भाई- बहन के साथ मस्ती करते हुए दिख रही है. इसमें वह अपने स्टेप भाई एरिक (अर्जुन और गैब्रिएला के बेटे) के साथ भी समय बिताती दिख रही है. इस पोस्ट पर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने कमेंट किया है. उन्होंने पोस्ट पर दो हार्ट वाला इमोजी बनाया है. साथ ही एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी माहिका को जन्मदिन विश किया. कई यूजर्स ने माहिरा को हैप्पी बर्थडे विश किया.

Also Read: बेहद आलीशान है अमिताभ बच्चन के घर का आंगन, बिग बी ने दिखाई अपने पर्सनल रिकॉर्डिंग स्टूडियो की एक झलक

फिल्मों की बात करें तो अर्जुन रामपाल, कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ में नजर आएंगे. अर्जुन फिल्म में अर्जुन रुद्रवीर के रूप में दिखेंगे औऱ कंगना एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही है. ये एक एक्शन फिल्म है और एक्टर ने अपने पार्ट का शूटिंग खत्म कर लिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की बेटी माहिका रामपाल (Myra Rampal) 20 साल की हो गई है. अर्जुन ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर खास वीडियो पोस्ट किया है. इसपर फैंस के साथ-साथ और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने कमेंट किया है. इस वीडियो में माहिका की अनदेखी फोटोज है.

अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, और ठीक वैसे ही वह 20 साल की है. मेरी छोटी राजकुमारी, तुम हमेशा मेरे लिए वैसी ही रहोगे. आप इतनी खूबसूरती से बड़े हो गए हैं और अब इस नए दशक के साथ, जॉय औऱ हैप्पीनेस आपका इंतजार कर रही है.

इस वीडियो में माहिका की बचपन से लेकर अब तक के फोटोज को मिलाकर बनाया गया है. माहिका अपने भाई- बहन के साथ मस्ती करते हुए दिख रही है. इसमें वह अपने स्टेप भाई एरिक (अर्जुन और गैब्रिएला के बेटे) के साथ भी समय बिताती दिख रही है. इस पोस्ट पर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने कमेंट किया है. उन्होंने पोस्ट पर दो हार्ट वाला इमोजी बनाया है. साथ ही एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी माहिका को जन्मदिन विश किया. कई यूजर्स ने माहिरा को हैप्पी बर्थडे विश किया.

Also Read: बेहद आलीशान है अमिताभ बच्चन के घर का आंगन, बिग बी ने दिखाई अपने पर्सनल रिकॉर्डिंग स्टूडियो की एक झलक

फिल्मों की बात करें तो अर्जुन रामपाल, कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ में नजर आएंगे. अर्जुन फिल्म में अर्जुन रुद्रवीर के रूप में दिखेंगे औऱ कंगना एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही है. ये एक एक्शन फिल्म है और एक्टर ने अपने पार्ट का शूटिंग खत्म कर लिया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें