Aligarh News: उत्तर प्रदेश में इन-दिनों कड़के की ठंड पड़ रही है. जिसकी वजह से हर तरफ केहरा छाया रहता है. ठंड के दिनों में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. अब अलीगढ़ में भी एक सड़क हादसा हुआ है. जहां प्राइवेट बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें 1 महिला की मौत हो गई. वहीं 11 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी के पास बोनेर सरिया मिल के सामने प्राइवेट बस नं UP81 AF 7280 को सामने से तेज रफ्तार से आते ट्रक नं JK 02 CD 5094 ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे बस के चालक वाली साइड पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. अचानक हुए हादसे से आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई.
![अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, 1 की मौत, 11 घायल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/413b2d26-230b-4d92-9008-0976b886e392/WhatsApp_Image_2022_01_18_at_7_37_30_PM.jpeg)
बस-ट्रक की भिड़ंत में करीब 11 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल, जिला अस्पताल चल रहा है. वहीं इस हादसे में अकराबाद के नगरिया चाहरम पट्टी निवासी 40 वर्षीय उर्मिला पत्नी नन्हे सिंह की मौत हो गई. हादसे में 11 लोग घायल भी हो गए हैं. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी से टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोये एसके शर्मा, प्रेस वार्ता के दौरान कही ये बातरिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़