![कुंडली भाग्य की प्रीता ने लेटेस्ट फोटोज में फ्लॉन्ट किया चूड़ा, शार्ट ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/ed693875-1c5c-4c83-b26e-fb7f5dc51db6/arya.jpg)
टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या एक बार फिर से अपनी तसवीरों से लाइमलाइट में छा गई है. एक्ट्रेस अफनी लेटेस्ट तसवीर में काफी गार्जियस लग रही है. शार्ट ड्रेस में श्रद्धा कैमरे को देखकर अलग- अलग पोज दे रही है. उनकी फोटोज पर फैंस रिएक्शन दे रहे है.
![कुंडली भाग्य की प्रीता ने लेटेस्ट फोटोज में फ्लॉन्ट किया चूड़ा, शार्ट ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/9714c4f0-ee74-4fd5-bb03-3182c9dd8c04/arya2.jpg)
श्रद्धा आर्या ब्लैक कार के साइड में खड़े होकर पोज दे रही है. कमर पर हाथ रखकर एक्ट्रेस फोटोज क्लिक करवा रही है. डीप नेक आउटफिट में वो काफी जच रही है. उन्होंने रेड चूड़ा भी पहना हुआ है और काला चश्मा लगाया हुआ है. इन्हें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, लेकिन पहले मुझे कुछ फोटोज लेने दें. इन फोटोज में एक्ट्रेस का स्वैग दिख रहा है.
![कुंडली भाग्य की प्रीता ने लेटेस्ट फोटोज में फ्लॉन्ट किया चूड़ा, शार्ट ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/610ab481-507d-4aee-82e7-45204193d55c/arya3.jpg)
श्रद्धा आर्या की फोटो पर फैंस दिल और फायर बनाकर इनबॉक्स भर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कौन क्लिक कर रहा है ये सुन्दर- सुन्दर फोटो. एक दूसरे यूजर ने लिखा, बेबीडॉल. एक दूसरे यूजर ने लिखा, कितनी क्यूट हो आप. एक और यूजर ने लिखा, मैम आपकी फोटोज ने दिन बना दिया.
![कुंडली भाग्य की प्रीता ने लेटेस्ट फोटोज में फ्लॉन्ट किया चूड़ा, शार्ट ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/b4765ef9-360a-4999-8547-fd27766e8797/arya4.jpg)
श्रद्धा आर्या पिछले साल राहुल नागर के साथा शादी के बंधन में बंधी है. उन्होंने शादी की और सारे रस्मों की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया था. वहीं वो हनीमून के लिए राहुल के साथ मालदीव गई थी. मालदीव से उन्होंने बिकिनी में फोटोज पोस्ट कर इंटरनेट पर आग लगा दिया था. इन तसवीरों से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाए थे.
![कुंडली भाग्य की प्रीता ने लेटेस्ट फोटोज में फ्लॉन्ट किया चूड़ा, शार्ट ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/37c5f2b1-6b1f-45cb-be14-494ebfc6619a/arya5.jpg)
श्रद्धा आर्या को फैंस प्रीता के रोल से आज जानते है. शो में करण और उनकी जोड़ी काफी जमती है. दोनों अक्सर साथ में रील वीडियोज बनाते रहते है और उनकी बॉन्डिग भी काफी अच्छी है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. अबतक एक्ट्रेस ने इंस्टा पर 1573 पोस्ट किए है और वो 427 लोगों को फॉलो करती है.