17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Chunav 2022: पहले चरण की 58 सीटों पर कहां से कौन है प्रत्याशी? जानें 2017 में किसको कितना मिला था वोट

Advertisement

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान आज होना है. इस चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. इस चरण में बीजेपी के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. इस चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में बीजेपी के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. इसमें सुरेश कुमार राणा, श्रीकांत शर्मा, कपिलदेव अग्रवाल शामिल हैं.

- Advertisement -

पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान

शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, अलीगढ़.

Also Read: UP Election 2022: पहले चरण में इन 9 वीआईपी सीट पर है सबकी नजर, क्या यहीं से पता चलेगा अबकी ‘हवा है किधर’?
पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों पर प्रत्याशी

सीट- भाजपा- सपा गठबंधन- बसपा- कांग्रेस

  1. कैराना- मृगांका सिंह-नाहिद हसन (SP)-राजेंद्र सिंह उपाध्याय-हाजी अखलाक

  2. थानाभवन- सुरेश राणा-असरफ अली (RLD)-राजेंद्र सिंह उपाध्याय-सत्य श्याम सैनी

  3. शामली-तेजिंददर सिंह निर्वाल-प्रसन्न चौधरी (RLD)-ब्रिजेंद्र मलिक-मोहम्मद अयूब जंग

  4. बुढ़ाना- उमेश मलिक- राजपाल बालियान (RLD)-हाजी मोहम्मद अनीश- देवेंद्र कश्यप

  5. चरथावल-सपना कश्यप- पंकज मलिक (SP)- सलमान सईद-यासमीन राणा

  6. पुरकाजी (SC)- प्रमोद उटवाल- अनिल कुमार (RLD)- सुरेंद्र पाल सिंह-दीपक कुमार

  7. मुजफ्फरनगर- कपिदेव अग्रवाल-अजय (RLD)- पुष्पाकर पाल-सुबोध शर्मा

  8. खतौली- विक्रम सैनी-राजपाल सिंह सैनी (RLD)-माजिद सिद्दीकी-करतार सिंह भड़ाना

  9. मीरापुर- प्रशांत गुर्जर-चंदन चौहान (RLD)- मोहम्मद शालिम-मौलाना जमील कासमी

  10. छपरौली- सहेंद्र सिंह रमाला-प्रोफेसर अजय कुमार (RLD)- मोहम्मद शाहिन चौधरीयूनुस चौधरी

  11. बड़ौत- कृष्णपाल सिंह मलिक-जयवीर सिंह तोमर(RLD)- अंकित शर्मा-राहुल कश्यप

  12. बागपत- योगेश धामा- अहमद हमीद (RLD)-अरुण कसाना- जगदीश शर्मा-अनिल देव त्यागी

  13. सिवालखास- मनेंद्र पाल सिंह (RLD)- गुलाम मोहम्मद-मुकर्रम अली उर्फ नन्हें खां- जगदीश शर्मा

  14. सरधना- संगीत सोम अतुल (SP) संजीव कुमार धामा-सैयद रैनुद्दीन

  15. हस्तिनापुर (SC)- दिनेश खटीक- योगेश वर्मा (SP)- संजीव कुमार जाटव- अर्चना गौतम

  16. किठौर- सत्यवीर त्यागी- शाहिद मंजूर(SP)- कुशलपाल मावी उर्फ केपी मावी- बबिता गुर्जर

  17. मेरठ कैंट- अमित अग्रवाल- मनीषा अहलावत (RLD)- अमित शर्मा- अवनीश काजला

  18. मेरठ- कमल दत्त शर्मा- रफीक अंसारी (SP)- मोहम्मद दिलशाद- रंजन शर्मा

  19. मेरठ दक्षिण-सोमेंद्र तोमर मोहम्मद आदिल (SP)- कुंवर दिलशाद अली- नफीस सैफी

  20. लोनी- नंदकिशोर गुर्जर- मदन भैया (RLD)- हाजी आकिल चौधरी- यामीन मलिक

  21. मुरादनगर- अजीत पाल त्यागी- सुरेंद्र कुमार मुन्नी (RLD)- हाजी अय्यूब इदरीशी- बिजेंद्र यादव

  22. साहिबाबाद- सुनील शर्मा- अमरपाल शर्मा (SP)- अजीत कुमार पाल- संगीता त्यागी

  23. गाजियाबाद- अतुल गर्ग- विशाल वर्मा (SP)- कृष्ण कुमार शर्मा- सुशांत गोयल

  24. मोदीनगर- मंजू सिवाच- सुरेंद्र शर्मा (SP)- डॉक्टर पूनम गर्ग- नीरज कुमारी प्रजापति

  25. नोएडा- पंकज सिंह- सुनील चौधरी (SP)- कृपाराम शर्मा- पंखुड़ी पाठक

  26. दादरी- तेजपाल सिंह नागर- राजकुमार (SP)- मनवीर सिंह भाटी- दीपक भाटी

  27. जेवर- धीरेंद्र सिंह- अवतार सिंह भड़ाना (RLD)- नरेंद्र भाटी- मनोज चौधरी

  28. धौलाना- धर्मेश तोमल- असलम अली (SP)-वासिद प्रधान- अरविंद शर्मा

  29. हापुड़- विजय पाल आतड़ी- गजराज सिंह (RLD)- मनीष कुमार सिंह उर्फ मोनू- भावना वाल्मीकि

  30. गढ़मुक्तेश्वर- हरेंद्र चौधरी तेवतिया-रविंद्र चौधरी (SP)-मदन चौहान- आभा चौधरी

  31. सिकंदराबाद- लक्ष्मीराज सिंह- राहुल यादव (SP)- चौधरी मनवीर सिंह- सलीम अख्तर

  32. बुलंदशहर- प्रदीप चौधरी- हाजी यूनुस (RLD)- मोबीन कल्लू कुरैशी- सुशील चौधरी

  33. स्याना- देवेंद्र सिंह लोधी- दिलनवाज खान (RLD)- सुनील भरद्वाज- पूनम पंडित

  34. अनूपशहर- संजय शर्मा- केके शर्मा (NCP)- रामेश्वर सिंह लोधी- चौधरी गजेंद्र

  35. डिबाई- सीपी सिंह- हरीश कुमार (SP)- करन पाल सिंह उर्फ केपी सिंह- सुनीता शर्मा

  36. शिकारपुर- अनिल शर्मा- किरनपाल सिंह (RLD)- मोहम्मद रफीक उर्फ फड्डा- जियाउर रहमान

  37. खुर्जा (SC)- मिनाक्षी सिंह- बंशी सिंह (SP)- विनोद कुमार जाटव- टुक्कीमल खटीक

  38. खैर (SC)- अनूप प्रधान बाल्मिकी- भगवती प्रसाद सूर्यवंशी (RLD)- चारूकेन- मोनिका सूर्यवंशी

  39. बरौली- जयवीर सिंह- प्रमोद गौड़ (RLD)- नरेंद्र शर्मा- गौरंग देव चौहान

  40. अतरौली- संदीप कुमार सिंह वीरेश यादव (SP)- डॉक्टर ओमवीर सिंह- धर्मेंद्र कुमार

  41. छर्रा- रवेंद्र पाल सिंह- लक्ष्मी धनगर (SP)- तिलक राज यादव- अखिलेश शर्मा

  42. कोल- अनिल पाराशर- शाज इस्हाक (SP)- मोहम्मद बिलाल- विवेक बंसल

  43. अलीगढ़- मुक्ता राजा- जफर आलम (SP)- राजिया खान- मोहम्मद सलमान इम्तियाज

  44. इगलास (SC)-राजकुमार सहयोगी- बीरपाल सिंह दिवाकर (RLD)- सुशील कुमार जाटव- प्रीति धनगर

  45. छाता- लक्ष्मी नारायण- तेजपाल सिंह (RLD)- सोनपाल सिंह- पूनम देवी

  46. मांट- राजेश चौधरी- संजय लाठर (SP) श्याम सुंदर शर्मा- सुमन चौधरी

  47. गोवर्धन- ठाकुर मेघश्याम सिंह- प्रीतम सिंह (RLD)- राज कुमार रावत- दीपक चौधरी

  48. मथुरा- श्रीकांत शर्मा- देवेंद्र अग्रवाल (SP)- सतीश कुमार शर्मा- प्रदीप माथुर

  49. बलदेव (SC)- पूरन प्रकाश जाटव बबीता देवी (रालोद) अशोक कुमार सुमन- विनेश कुमार

  50. एत्मादपुर- डॉक्टर धर्मपाल सिंह- विरेंद्र सिंह चौहान (SP) प्रबल प्रताप सिंह- शिवानी सिंह

  51. आगरा कैंट (SC)- गिरिराज सिंह- धर्मेश कुंवर चंद (SP)- भारतेंदु अरुण- सिकंदर वाल्मीकि

  52. आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्याय- विनय अग्रवाल (SP)- रवि भरद्वाज- अनुज शर्मा

  53. आगरा उत्तर- पुरुषोत्तम खंडेलवाल ज्ञानेंद्र (SP)- शब्बीर अब्बास- विनोद कुमार बंसल

  54. आगरा ग्रामीण (SC)- बेबीरानी मौर्य- महेश कुमार जाटव (RLD)- किरण प्रभा केसरी- उपेंद्र सिंह

  55. फतेहपुर सीकरी- चौधरी बाबूलाल ब्रिजेश चाहर (रालोद) डॉ. मुकेश राजपूत- हेमंत चाहर

  56. खैरागढ़- भगवान सिंह कुशवाह- रौतान सिंह (RLD)- गंगाधर कुशवाहा- रामनाथ सिकरवार

  57. फतेहाबाद- छोटेलाल वर्मा-रुपाली दीक्षित (SP)- शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शैलू- होतम सिंह निषाद

  58. बाह- रानी पक्षालिका सिंह- मधुसूदन शर्मा (SP)-नितिन वर्मा- मनोज दीक्षित

Also Read: UP Election 2022 Voting Live: यूपी चुनाव के पहले चरण में 7 बजे से वोटिंग, सुरक्षा के इंतजाम कड़े
पहले चरण की हॉट सीटें

कैराना- यहां से सपा के नाहिद हसन विधायक हैं. उन्हें 2017 में 47.26 प्रतिशत वोट मिला था. बीजेपी की मृगांका सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. उन्हें 37.14 प्रतिशत वोट मिले. वहीं, रालोद को 9.56 प्रतिशत और बसपा को 3.29 प्रतिशत वोट मिले. कैराना में 2017 में 69.56 प्रतिशत मतदान हुआ था.

थानभवन- इस सीट पर 2017 में 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ था. भाजपा के सुरेश कुमार राणा को 42.78 प्रतिशत, बसपा के अब्दुल वारिस खान को 34.88 प्रतिशत, रालोद के जावेद राव को 14.70 और सपा के सुधीर कुमार को 6.34 प्रतिशत वोट मिला.

शामली- यहां 2017 में 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी के तेजेंद्र निर्वाल को 35.69 प्रतिशत, कांग्रेस के पंकज कुमार मलिक को 20.56 प्रतिशत और रालोद के बिजेंद्र सिंह को 17.09 प्रतिशत वोट मिला.

मुजफ्फरनगर- यहां 2017 में 64.49 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल को 45.38 प्रतिशत. सपा के गौरव स्वरूप बंसल को 40.41 प्रतिशत और बसपा के राकेश कुमार शर्मा को 9.76 प्रतिशत वोट मिला.

मीरापुर- यहां 2017 में 69.49 प्रतिशत मतदान हुआ. बीजेपी के अवतार सिंह भड़ाना को 33.77 प्रतिशत, सपा के लियाकत अली को 33.68 प्रतिशत और बसपा के आलम खान को 19.42 प्रतिशत वोट मिला.

बागपत- यहां 2017 में 65.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. बीजेपी के योगेश धमा को 46.61 प्रतिशत, बसपा के अहमद हमीद को 30.82 प्रतिशत, रालोद के करतार सिंह भड़ाना को 10.95 प्रतिशत और कांग्रेस के कुलदीप सिंह आर्य को 9.61 प्रतिशत वोट मिला.

सरधना- यहां 2017 में 71.83 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी के संगीत सोम को 40.93 प्रतिशत , सपा के अतुल को 31.89 प्रतिशत, बसपा के मोहम्मद इमरान को 23.92 प्रतिशत, रालोद के वकील अहमद को 1.64 प्रतिशत वोट मिले.

नोएडा- यहां 2017 में 48.56 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी के पंकज सिंह को 63.84 प्रतिशत, सपा के सुनील चौधरी को 22.96 प्रतिशत, बसपा के रविकांत को 10.76 प्रतिशत मिले.

दादरी- यहां 2017 में 60.12 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी के तेजपाल सिंह नागर को 53.24 प्रतिशत, बसपा के सतवीर सिंह गुर्जर, कांग्रेस के समीर भाटी को 15.07 और रालोद के रविंद्र सिंह भाटी को 3.91 प्रतिशत वोट मिले.

बुलंदशहर- यहां 2017 में 64.27 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी के वीरेंद्र सिंह सिरोही को 45.51 प्रतिशत, बसपा के मोहम्मद अलीम खान को 36.09 प्रतिशत, सपा के सुजात आलम को 9.84 प्रतिशत और रालोद के श्रीभगवान शर्मा को 7.02 प्रतिशत वोट मिले.

मथुरा- यहां 2017 में 59.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी के श्रीकांत शर्मा को 56.65 प्रतिशत, कांग्रेस के प्रदीप माथुर को 16.68 प्रतिशत, बसपा के योगेश कुमार को 12.32 प्रतिशत औऱ रालोद के अशोक अग्रवाल को 11.49 प्रतिशत वोट मिला.

गाजियाबाद- यहां 2017 में 53.26 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी के अतुल गर्ग को 54.99 प्रतिशत , बसपा के सुरेश बंसल को 23.77 प्रतिशत और कांग्रेस के केके शर्मा को 17.55 प्रतिशत वोट मिला था.

Also Read: UP Chunav 2022: BJP ने 2017 में पहले चरण के इन जिलों में किया था ‘क्लीन स्वीप’, इस बार मिलेगी कड़ी टक्कर?
पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर बीजेपी का कब्जा

जिन 58 सीटों पर पहले चरण में वोट पड़ने वाले हैं, उनमें से 53 पर इस समय बीजेपी का कब्जा है. वहीं सपा और बसपा को दो सीटों पर जीत मिली थी. एक सीट पर रालोद जीत दर्ज करने में कामयाब रहा.

Posted By: Achyut Kumar

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें