Prayagraj News. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को प्रयागराज के जलवा में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद सिविल लाइन स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया. हालांकि इन सब के बावजूद जनता के बीच अपने काम को लेकर बेहद लोकप्रिय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज आने को लेकर अपना एक वादा नहीं निभा सके.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 40 दिन पहले प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जनता से वादा किया था कि वह अगली बार पानी पर उतरने वाले जहाज से आएंगे, लेकिन उन्हें आज पानी पर उतरने वाले जहाज की बजाय एयरपोर्ट पर उतरने वाले जहाज से ही आना पड़ा. केंद्रीय मंत्री मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ के समर्थन में झलवा में एक जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे.
![नितिन गडकरी ने पानी पर उतरने वाले जहाज से आने का वादा तोड़ा, जनता से यूपी के सीएम को लेकर रही ये बात 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/0d75d8fb-4037-4d62-aa09-4306ee169012/WhatsApp_Image_2022_02_15_at_5_10_34_PM.jpeg)
एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए वह सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्या और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ की जमकर तारीफ की और केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाया. बाद में सिविल लाइन में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया.
कैबिनेट मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकबार फिर अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि अगली बार पानी पर उतरने वाले जहाज से आऊंगा. इस योजना में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए कानून बना दिया गया है. एयरलाइंस कंपनियों से बात की जा रही है. पानी पर उतरने वाले जहाज की योजना लागू होने पर दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों से आसानी से आवागमन हो सकेगा और प्रयागराज इस योजना से सीधे जुड़ सकेगा.
![नितिन गडकरी ने पानी पर उतरने वाले जहाज से आने का वादा तोड़ा, जनता से यूपी के सीएम को लेकर रही ये बात 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/d0696a06-ea61-4f4d-ac0e-4c27aa604585/WhatsApp_Image_2022_02_15_at_5_10_32_PM.jpeg)
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने देशभर में चल रही सड़क परियोजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सड़क परियोजनाओं पर करीब 5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में भारत की सड़कें अमेरिका की तर्ज पर होंगी. इसके साथ ही उन्होंने जनता से भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में एकबार फिर बनाने की अपील की.
![नितिन गडकरी ने पानी पर उतरने वाले जहाज से आने का वादा तोड़ा, जनता से यूपी के सीएम को लेकर रही ये बात 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/163f064a-96dc-4e41-b0e3-afbb2ce5c696/WhatsApp_Image_2022_02_15_at_5_10_33_PM.jpeg)
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नितिन गडकरी ने मीडिया को बताया कि फाफामऊ में गंगा पर प्रस्तावित सिक्स लेन पुल विश्व स्तरीय होगा. पुल पर एक टावर बनाया जाएगा, जिसमें आर्ट गैलरी, रेस्टोरेंट मौजूद होगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रायबरेली से प्रयागराज तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य दिसंबर में शुरू हो जाएगा.
Also Read: ABVP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर लगाया गंभीर आरोपरिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज