21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:52 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रूसी सैनिकों के ताबड़तोड़ हमलों से रातभर थर्राया खारकीव, टैंकों ने राजधानी कीव को घेरा

Advertisement

सेटेलाइट से जारी की गई तस्वीरों के हवाले से मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव को करीब 40 मील के दायरे में घेरे हुए हैं. रूसी सैनिकों के काफिले में टैंक, मिसाइल, गोला-बारूद आदि शामिल हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कीव/नई दिल्ली : यूक्रेन पर आज सातवें दिन भी रूसी सैनिकों का हमला जारी है. यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए रूस एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव, प्रमुख शहर खारकीव और मारियूपोल पर भी टैंकों बम और गोले बरसाने लगी है. आबादी वाले तीन क्षेत्रों पर क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया जा रहा है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन का प्रमुख शहर खारकीव और कीव पर मंगलवार की पूरी रात हमला किया, जिससे पूरा शहर ही थर्रा उठा. राजधानी कीव को रूस ने टैंकों से घेर रखा है.

- Advertisement -

रूसी सैनिकों के हमले में सोवियत संघ के जमाने की इमारत ध्वस्त

सेटेलाइट से जारी की गई तस्वीरों के हवाले से मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव को करीब 40 मील के दायरे में घेरे हुए हैं. रूसी सैनिकों के काफिले में टैंक, मिसाइल, गोला-बारूद आदि शामिल हैं. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर के केंद्र पर हमला किया. इस हमले में सोवियत संघ के जमाने के प्रतीकात्मक क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है.

ओडेसे और मारियुपोल के बंदरगाहों पर रूसी सैनिकों का हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 40 मील दूरी तक फैला रूसी टैंकों और अन्य वाहनों का काफिला धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ा. देश की राजधानी कीव में करीब 30 लाख लोग रहते है. रूसी सैनिकों ने ओडेसे और मारियुपोल के अहम बंदरगाहों समेत अन्य शहरों एवं कस्बों पर भी हमले तेज कर दिए हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़े युद्ध के छठे दिन रूस और अलग-थलग पड़ गया. रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं और देश के पास चीन, बेलारूस और उत्तर कोरिया जैसे कुछेक मित्र ही बचे हैं.

जंग में मारे गए 5000 रूसी सैनिक

ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में लगभग 15 लाख की आबादी वाले रणनीतिक खारकीव में क्षेत्र के सोवियत-युग के प्रशासनिक भवनों और आवासीय क्षेत्रों में विस्फोट होते दिखाई दिए. स्थानीय मीडिया ने बताया कि कई विस्फोट हुए और कुछ ही समय बाद यूक्रेन के टीवी चैनलों ने प्रसारण बंद कर दिया. रूस की इस जंग में मरने वालों की कुल संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन एक वरिष्ठ पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने मंगलवार को अनुमान लगाया कि अब तक करीब 5,000 से अधिक रूसी सैनिकों को पकड़ लिया गया है या मार दिया गया है.

Also Read: Russia Ukraine War LIVE : नहीं चलेगी पुतिन की मनमानी, रूस को लंबे समय तक चुकानी होगी कीमत – जो बाइडन
यूरोप में शामिल होने के लिए लड़ रहा है यूक्रेन : जेलेंस्की

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी सैनिकों के हमले में दर्जनों लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने खारकीव के मुख्य चौराहे पर रूसी सैनिकों के हमले को निर्विवाद आतंक करार दिया और इसे युद्ध अपराध कहा. उन्होंने कहा कि कोई भी माफ नहीं करेगा. यह हमला एक युद्ध अपराध है. कोई नहीं भूलेगा. यह रूसी संघ का राज्य आतंकवाद है. यूरोपीय यूनियन की संसद से भावनात्मक अपील में उन्होंने कहा कि यूक्रेन यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहा है. मेरा मानना ​​​​है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं? हमने साबित कर दिया है कि कम से कम हम आपके जैसे ही हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें