25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पंजाब में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब हिमाचल प्रदेश पर

Advertisement

पड़ोसी पंजाब में प्रचंड जीत की ओर अग्रसर आम आदमी पार्टी की हिमाचल इकाई के अध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि राज्य के लोग पारंपरिक राजनीतिक दलों से ‘आजिज’ आ चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘पंजाब की तरह की ‘आप’ हिमाचल में भी इतिहास रचेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शिमला: आम आदमी पार्टी (AAP) को हिमाचल प्रदेश में साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में भी ‘पंजाब सरीखा’ प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है. वहीं, पहाड़ी राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हिमाचल में भी सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रहेगी.

- Advertisement -

पारंपरिक दलों से आजिज आ चुके हैं हिमाचल के लोग

पड़ोसी पंजाब में प्रचंड जीत की ओर अग्रसर आम आदमी पार्टी की हिमाचल इकाई के अध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि राज्य के लोग पारंपरिक राजनीतिक दलों से ‘आजिज’ आ चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘पंजाब की तरह की ‘आप’ हिमाचल में भी इतिहास रचेगी. पार्टी पहाड़ी राज्य में अपने दम पर सरकार बनायेगी.’

आप को नहीं मिली थी कोई सीट

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ हिमाचल प्रदेश में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी. हालांकि, उसने पंजाब के पिछले चुनावों में चार लोकसभा और 20 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बारे में पूछे जाने पर केसरी ने दावा किया कि ‘आप’ हिमाचल प्रदेश के सभी 67 विधानसभा क्षेत्रों में अपना जनाधार बनाने में सफल रही थी.

Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann: कौन हैं भगवंत मान, जो बनने जा रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री

जल्द हिमाचल का दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा, ‘पंजाब के चुनावी नतीजों का हिमाचल प्रदेश में ‘आप’ के प्रदर्शन पर यकीनन सकारात्मक असर होगा.’ श्री केसरी ने बताया कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित कई अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता जल्द हिमाचल का दौरा करेंगे. ऊना जिले के निवासी केसरी ने कहा कि उन्हें चुनाव मैदान में किस सीट से उतारा जायेगा, इस पर फैसला पार्टी आलाकमान करेगा.

भाजपा ने कहा- यूपी, उत्तराखंड की तरह जीतेंगे हिमाचल

वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तरह ही उनकी पार्टी हिमाचल में भी अपनी सफलता दोहराने में कामयाब रहेगी. श्री शर्मा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार राज्य में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हालिया बजट में उसने वृद्धावस्था पेंशन की आयुसीमा 70 से घटाकर 60 साल कर दी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि ये उपाय हिमाचल में सत्ता बरकरार रखने में भाजपा की मदद करेंगे.

Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann: भगवंत मान के दम पर आम आदमी पार्टी ने जीता पंजाब, अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

कांग्रेस को भी है हिमाचल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

आम आदमी पार्टी के दावे पर श्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल में तीसरे दल के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने दावा किया, ‘पहले भी ऐसे प्रयोग किये गये थे, लेकिन वे असफल रहे.’ उधर, विपक्षी कांग्रेस भी हिमाचल में हाल ही में संपन्न उपचुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद राज्य के भावी विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को लेकर आशावान है.

Posted By: Mithilesh Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें