15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 05:02 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर खेल जगत पर भी, चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक पर ब्रिटेन की बड़ी कार्रवाई

Advertisement

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा है. चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक अब्राहमोविच पर ब्रिटेन ने कड़ा प्रतिबंध लगाया है. उनपर यात्रा प्रतिबंध भी लगाया गया है. उनकी संपत्ति को भी फ्रीज कर दिया गया है. कई खिलाड़ी भी रूस का विरोध कर रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर खेल जगत पर भी पड़ रहा है. दुनियाभर में खिलाड़ी रूस के हमले का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ रूसी खिलाड़ियों और रूस की टीम का बहिष्कार किया जा रहा है. चेल्सी के मालिक अब्राहमोविच पर भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से दोस्ती का खामियाजा भुगतना पड़ा है. ब्रिटेन ने प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक रोमन अब्रामोविच समेत रूस के सात और धनकुबेरों पर यात्रा प्रतिबंध लगाकर उनकी संपत्ति ‘फ्रीज’ कर दी है. सरकार ने गुरुवार को अब्रामोविच की संपत्ति फ्रीज कर दी.

यात्रा पर लगा प्रतिबंध 

वह ब्रिटेन यात्रा नहीं कर सकेंगे. इससे क्लब पर बड़ा संकट मंडराने लगा है. संकट को देखते हुए अब्राहमोविच चेल्सी क्लब को बेचकर इससे बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन बैन के बाद अब यह नहीं कर सकेंगे. हालांकि, बैन का असर क्लब के मैचों पर नहीं पड़ेगा. वह खेलना जारी रखेगा, लेकिन नये सिरे से टिकटों की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है. खिलाड़ियों और कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जायेगा, लेकिन अब्रामोविक को क्लब में पैसा लगाने से रोक दिया गया है, जिससे क्लब का भविष्य अनिश्चित हो गया है.

Also Read: रूस यूक्रेन युद्ध : व्हाइट हाउस का दावा – यूक्रेन में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है रूस
2003 में करीब 1420 करोड़ रुपये में खरीदा था क्लब

पिछले सप्ताह अब्रामोविच ने कहा कि उनके लिए चेल्सी का हिस्सा बनना जीवन भर का सौभाग्य रहा है और उन्हें सभी उपलब्धियों पर गर्व है. चेल्सी फुटबॉल क्लब और उसके समर्थक हमेशा उनके दिल में रहेंगे. बैन लगने से पहले अब्रामोविच ने चेल्सी क्लब को तीन बिलियन पाउंड में बेचने का फैसला किया था. उन्होंने चेल्सी को 2003 में करीब 1420 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब्रामोविच के मालिक रहते चेल्सी ने दो बार चैपियंस लीग, पांच बार प्रीमियर लीग और एफए कप, दो बार यूरोप लीग और तीन बार लीग कप जीता. अगस्त 2021 में, यूईएफए सुपर कप और फरवरी में क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता.

चेल्सी क्लब के मैच खेलने पर नहीं लगेगी रोक

ब्रिटेन की ओर से लगाये गये बैन का असर क्लब की आमदनी पर पड़ेगा, जिसके भविष्य में क्लब बंद हो सकता है. हालांकि उनके सभी मैच खेलने पर रोक नहीं लगेगी. क्लब खिलाड़ियों और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करते रहेंगे. स्थानांतरण प्रतिबंध दिया गया है. यात्रा पर 20,000 पाउंड खर्च करने की सीमा तय कर दी गयी है. बिट्रेन की ओर से जारी प्रतिबंध के बाद कई प्रायोजकों के क्लब का साथ छोड़ने की खबर आ रही है.

Also Read: रूस-यूक्रेन वॉर लाइव अपडेट: रूस ने किया अस्पताल पर हमला, जेलेंस्की ने हमले को अत्याचार करार दिया
रूस के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके हैं अब्रामोविच, पुतिन से है बेहतर रिश्ता

55 साल के अब्रामोविच के पास कुल 1,230 करोड़ अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है. 2019 में रूस के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. वे रूस के सबसे अमीर व्यक्ति भी रह चुके हैं. 2018 में उन्हें इजराइल की नागिरकता मिली थी. रूस के विवादस्पद लोन्स फॉर शेयर्स प्राइवेटाइजेशन कार्यक्रम में बाजार मूल्य से काफी कम कीमतों पर रूसी राज्य के स्वामित्व वाली संपत्ति प्राप्त की. अब्रामोविच रूस के पूर्व राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन और अभी के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफी विश्वासपात्र माने जाते हैं. यूक्रेन युद्ध के बाद अब्रामोविच पर प्रतिबंध लगाने की हो रही थी. अब्रामोविच से चेल्सी का मालिकाना हक छीनने की बातें हो रही थीं और उनकी संपत्ति जब्त करने की मांग भी की जा रही थी. लेबर पार्टी के सांसद क्रिस ब्रायंट ने अब्रामोविच पर कई गंभार आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा था कि अब्रामोविच ने कोर्ट में यह स्वीकार किया था कि उन्होंने राजनीतिक प्रभाव के लिए पैसे दिये थे.

प्राइवेट बोइंग और यॉट के भी हैं मालिक

रोमन अब्रामोविच के पास एक प्राइवेट बोइंग 767-33/इआर है. ये अरूबा में पी4-एमइएस के तौर पर रजिस्टर्ड है और साल 2016 में इसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी. रोमन अब्रामोविच ने साल 2010 में उन्होंने एक्लिप्स 40 करोड़ डॉलर में खरीदा था, जिसका साइट 533 फुट है. ये दुनिया का सबसे बड़ा यॉट है. इसमें सारी आधुनिक सुविधाएं हैं और इससे लंबी यात्रा कर सकते हैं.

बैन से क्या पड़ेगा क्लब पर असर

ब्रिटेन की ओर से रोमन अब्रामोविच की संपत्ति जब्त करने की घोषणा के बाद चेल्सी क्लब नये खिलाड़ियों के साथ करार नहीं कर सकेगा.

फैन जो पहले से टिकट खरीदें है, उससे ही मैच देखेंगे, नये टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है.

चेल्सी के मालिक अब्राहमोविच क्लब को बेच नहीं सकेंगे और न ही कोई नया निवेश कर सकेंगे.

20 हजार पाउंड ही खिलाड़ियों की यात्रा पर खर्च कर सकेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें