16.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 03:42 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ओमप्रकाश चौरसिया क्रिकेट टूर्नामेंट: अंजनीपुत्र ने टांगीनाथ को दो विकेट से हराकर जमाया खिताब पर कब्जा

Advertisement

Jharkhand News: दीपनारायण उरांव ने कहा कि गुमला खेल नगरी है. इस प्रकार के आयोजन से खेल के प्रति लोगों में रूचि बढ़ती है. कलीम अख्तर ने कहा कि गुमला में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का प्रयास होते रहना चाहिए. राधामोहन साहू ने कहा कि पहली बार पत्रकारों का टूर्नामेंट हुआ है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: गुमला जिला प्रेस एसोसिएशन द्वारा परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम-टू में आयोजित पत्रकार स्व. ओमप्रकाश चौरसिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को हुआ. अंजनीपुत्र इलेवन ने टांगीनाथ इलेवन को दो विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. अतिथियों द्वारा विजेता, उपविजेता व अन्य खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. गुमला के वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद व गणपत लाल चौरसिया को प्रेस एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया.

पहली बार पत्रकारों का टूर्नामेंट

दीपनारायण उरांव ने कहा कि गुमला खेल नगरी है. इस प्रकार के आयोजन से खेल के प्रति लोगों में रूचि बढ़ती है. कलीम अख्तर ने कहा कि गुमला में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का प्रयास होते रहना चाहिए. राधामोहन साहू ने कहा कि पहली बार पत्रकारों का टूर्नामेंट हुआ है. इससे गुमला में खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है. मिशिर कुजूर ने कहा कि गुमला के जाने-माने पत्रकार के नाम पर मैच कराना सराहनीय पहल है. प्रेस एसोसिएशन से अपील है कि वृहत रूप से मैच का आयोजन अगली बार से करे. भूषण भगत ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए यह सुंदर पहल की गयी है. रविंद्र सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बाल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने व प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है. मंच का संचालन एसोसिएशन के महासचिव दुर्जय पासवान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार पांडेय ने किया.

Also Read: Holi 2022: जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर निकलेगी राधा-कृष्ण की दोल यात्रा, भक्तों के संग खेलेंगे रंग-गुलाल

वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद व गणपत लाल सम्मानित

गुमला के वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद व गणपत लाल चौरसिया को प्रेस एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया. दोनों पत्रकारों को नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शॉल ओढ़ाया. विजय आनंद ने कहा कि पहले की तुलना में अब पत्रकारिता बदली है, परंतु गुमला के पत्रकारों ने जिस प्रकार का आयोजन किया है. यह काबिलेतारीफ है. गणपत लाल चौरसिया ने कहा कि आज मेरे दोस्त ओमप्रकाश चौरसिया हमारे बीच नहीं हैं, परंतु उनकी याद को ताजा करने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट कराना सराहनीय पहल है.

12 ओवर में 100 रन बनाकर अंजनीपुत्र ने जीता मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए टांगीनाथ इलेवन ने 15 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 99 रन बनाये. जिसमें खु्र्शीद आलम ने 34, कुलदीप कुमार ने 24 व जयकरण महतो ने 21 रन बनाये. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. गेंदबाजी करते हुए अंजनीपुत्र इलेवन के उपेश पांडे, अमन वर्मा, मुकेश सोनी व अंकित विश्वकर्मा ने दो-दो विकेट लिये. जबकि जगरनाथ पासवान ने एक विकेट चटकाया. 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंजनीपुत्र इलेवन ने 12 ओवर में 100 रन बनाकर मैच जीत ली और खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम की ओर से अंकित विश्वकर्मा ने 46, दुर्जय पासवान ने 10 व दीपक वर्मा काजू ने 10 रन बनाये. टांगीनाथ की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप कुमार ने चार, खुर्शीद आलम ने दो, नितेश ने एक विकेट लिये. जबकि दो खिलाड़ियों को रन आउट किया.

Also Read: मॉब लिचिंग बिल पर राज्यपाल रमेश बैस ने इन बिंदुओं पर जतायी आपत्ति, सरकार को दिया ये निर्देश

मैन ऑफ द सीरीज अंकित विश्वकर्मा

मैन ऑफ द सीरीज अंजनीपुत्र इलेवन के अंकित विश्वकर्मा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज टांगीनाथ इलेवन के कुलदीप कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंकित विश्वकर्मा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण उपेश कुमार पांडेय, संतोष कुमार, बेस्ट कैच जगरनाथ पासवान को दिया गया. अनुशासित टीम ऋषिमुख इलेवन रही. जबकि लीग मैच के मैन ऑफ दी मैच खिलाड़ियों में दुर्जय पासवान दो बार, अजीत कुमार साहू दो बार, नितेश कुमार प्रिंस व अंकित विश्वकर्मा रहा, जबकि सेमीफाइनल में अंकित व खुर्शीद आलम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद गुमला के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, उपाध्यक्ष मो कलीम अख्तर, अंकित बजाज शोरूम के राधामोहन साहू, भाजपा के जिला महामंत्री मिशिर कुजूर, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज, मिशन बदलाव के राज्य संयोजक भूषण भगत, गुरुकुल संस्थान के निदेशक रविंद्र कुमार सिन्हा एवं मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

रिपोर्ट: दुर्जय पासवान

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें