Indian Woman Hockey Player Mumtaz Khan: खेल जगत में इन दिनों एक नाम की चर्चा खूब हो रही है. वह नाम है महिला हॉकी खिलाड़ी मुमताज खान (Mumtaz Khan) का. जी हां, मुमताज ने काम ही ऐसा किया है कि उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुमताज की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, साउथ अफ़्रीका में जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी में लखनऊ की सब्जी बेचने वालों की होनहार बेटी ने अपने गोल से अपने देश को क्वार्टर-फ़ाइनल्स में पहुंचाकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, यूपी की सरकार इस प्रतिभावान खिलाड़ी को यथोचित सम्मान देकर उसे यूपी व देश का मान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करे.
![Mumtaz Khan: सब्जी बेचने वालों की बेटी ने किया ऐसा काम, तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए अखिलेश यादव 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/b8de7ccf-8b7a-448e-a0c5-d907ab532a51/WhatsApp_Image_2022_04_09_at_15_36_39.jpeg)
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल भी यूपी की इस बेटी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया और उसके जज्बे को सलाम किया. रालोद के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, बेटियां यदि ठान लें तो आसमान को छू सकती है. ऐसे ही सफलता की कहानी लिखी है, यूपी की बेटी मुमताज खान ने. रालोद ने आगे कहा, ठेले पर सब्जी बेचने वाली मां की बेटी ने हॉकी वर्ल्ड कप में देश और प्रदेश दोनों का नाम रोशन किया है. ऐसे जज्बे को सलाम.
![Mumtaz Khan: सब्जी बेचने वालों की बेटी ने किया ऐसा काम, तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए अखिलेश यादव 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/f1bf38e8-e260-4ccd-a253-75ae452d8f73/WhatsApp_Image_2022_04_09_at_15_35_32.jpeg)
बता दें, भारत को जूनियर हॉकी वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में मुमताज का बहुत बड़ा हाथ है. उनकी मां का नाम कैसर जहां और पिता का नाम हाफिज खान है. दोनों यूपी की राजधानी लखनऊ के तोपखाना बाजार में सब्जी बेचते हैं. हॉकी वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में हो रहा है.
महिला हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में मुमताज खान ने भारत की जीत की नींव रखी और उसे सेमीफाइनल में पहुंचाया. मुमताज खान ने क्वार्टर फाइनल में मैच के 11वें मिनट में साउथ कोरिया के खिलाफ गोल दागा. उनके इस गोल की बदौलत भारत ने साउथ कोरिया को 3-0 से शिकस्त दी. मुमताज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
मुमताज खान अब तक वर्ल्ड कप में छह गोल कर चुकी हैं. वह सबसे ज्यादा गोल करने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. मलेशिया के खिलाफ खेले गए मैच में मुमताज ने हैट्रिक भी लगायी.
Also Read: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का हमला, कहा- अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रहीमुमताज के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा पांच बहनें और एक भाई है. भाई उनसे छोटा है. परिवार की स्थिति दयनीय है. एक छोटे से कमरे में सभी आठ लोग रहते हैं. मुमताज की उपलब्धि पर सभी को गर्व है. एक समय था, जब लोग कहते थे कि मुमताज को खेलने की इजाजत क्यों दी गई, मगर आज सभी की बोलती बंद हो गई है.
Posted By: Achyut Kumar