21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:35 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP MLC Chunav 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में बंपर वोटिंग, 98.11 फीसदी मतदान दर्ज, 12 को आएंगे परिणाम

Advertisement

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदेश में 98.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, रायबरेली में 99.35 फीसदी मतदान के साथ अव्वल रहा. 95 उम्मीदवारों के लिए हुई वोटिंग में कहीं-कहीं गड़बड़ी के भी आरोप लगे. हालांकि, सपा के इन आरोपों को सूबे की भाजपा सरकार ने एक सिरे से खारिज कर दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow News: यूपी में एमएलसी चुनाव के तहत बंपर वोटिंग हुई. शनिवार को प्रदेश की 27 विधान परिषद सीटों पर मतदान हुआ. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदेश में 98.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, रायबरेली में 99.35 फीसदी मतदान के साथ अव्वल रहा. 95 उम्मीदवारों के लिए हुई वोटिंग में कहीं-कहीं गड़बड़ी के भी आरोप लगे. हालांकि, सपा के इन आरोपों को सूबे की भाजपा सरकार ने एक सिरे से खारिज कर दिया.

- Advertisement -

9 सीटों पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए शनिवार शाम चार बजे तक जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव परिणाम की घोषणा 12 अप्रैल को की जाएगी. शनिवार को 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान किया गया. ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखा गया. बता दें कि यूपी उच्च सदन की 100 सीटें हैं. इनमें से 36 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें से 9 सीट पर बीजेपी को पहले ही निर्विरोध होने के एवज में जीत मिल चुकी है. शेष 27 सीटों पर शनिवार को मतदान किया गया.

Also Read: UP MLC Chunav: लखनऊ-उन्नाव में कड़े सुरक्षा घेरे में हो रहा एमएलसी के लिए मतदान, सपा-भाजपा में सीधी टक्कर
बिजनौर में सबसे कम मतदान

चुनाव में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में सहारनपुर में 96.87 प्रतिशत, शामली में 97.54 प्रतिशत और मुजफ्फरनगर में 95.67 प्रतिशत मतदान हुआ. मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चार जिलों में अमरोहा में 99 फीसदी और बिजनौर में सबसे कम 96 फीसदी मतदान हुआ. सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. मुरादाबाद में 98 तो संभल में 97 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया.

वाराणसी में कितना हुआ मतदान?

इसी तरह कानपुर-फतेहपुर में शाम चार बजे तक 97.38 फीसदी मतदान हुए. यहां कुल 1563 वोट पड़े, जिनमें 928 पुरूष और 634 महिला मतदान शामिल रहे. झांसी-ललितपुर-जालौन सीट पर 98.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सर्वाधिक मतदान ललितपुर में 99.12 प्रतिशत हुआ जबकि, जालौन में 98.94 तथा झांसी में 98.71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, भदोही और चंदौली जिले में 98.52 फीसदी मतदान हुआ. वाराणसी में 97.97, भदोही में 98.67 और चंदौली में सबसे ज्यादा 99.01 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.

Also Read: UP MLC Chunav: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- एमएलसी चुनाव में एक फीसदी भी निष्पक्षता हुई तो SP का जीतना तय


सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले किया मतदान

विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा निर्वाचित होने वाली सीटों पर चुनाव में लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों के अलावा ग्राम पंचायतों, ब्लॉक एवं नगर निगम सहित सभी प्राधिकरणों के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करते हैं. शनिवार को सबसे पहले मतदान करने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शामिल रहे. योगी ने गोरखपुर और खन्ना ने शाहजहांपुर में सुबह आठ बजे मतदान किया.

जानें किस सीट पर कितने कैंडिडेट

यूपी विधान परिषद के चुनाव में देवरिया, मेरठ-गाजियाबाद और प्रतापगढ़ में सबसे ज्‍यादा 6-6 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. इसके अलावा मुरादाबाद-बिजनौर में 2, रामपुर-बरेली में 3, बदायूं में 1, पीलीभीत-शाहजहांपुर में 4 , हरदोई और खीरी में एक-एक, सीतापुर में 3, लखनऊ-उन्नाव में 2, रायबरेली में 4, सुल्तानपुर में 4, बाराबंकी में 3, बहराइच में 2, आजमगढ़-मऊ में 5, गाजीपुर में 2, जौनपुर में 3, वाराणसी में 3, प्रयागराज में 5, मिर्जापुर सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर में 1, झांसी-जालौन-ललितपुर में 4, कानपुर-फतेहपुर में 2, इटावा-फर्रुखाबाद में 3, आगरा फिरोजाबाद में 5, मथुरा-एटा-मैनपुरी में एक- एक, अलीगढ़ में एक, बुलंदशहर में एक, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर में 5, गोंडा में 3 , बस्ती-सिद्धार्थनगर में 3, फैजाबाद में 3, गोरखपुर-महाराजगंज में 2 और बलिया में 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Also Read: MLC Election Process: विधानसभा में जो मजबूत विधान परिषद में उसी का जलवा, जानें एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया
MLC चुनाव में बाहुबलियों का क्या है हाल?

एमएलसी चुनाव में बाहुबलियों की बात की जाए तो वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहीं बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह का पलड़ा भारी दिख रहा है. वहीं, जौनपुर से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी बृजेश सिंह प्रिंसू पर भाजपा ने भरोसा जताया है. प्रिंसू 2016 में बसपा से एमएलसी चुने गए थे.

कौन हैं BJP के 9 निर्विरोध निर्वाचित एमएलसी

  • मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत

  • मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह

  • मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव

  • बदायूं से वागीश पाठक

  • हरदोई से अशोक अग्रवाल

  • लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता

  • बांदा-हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर

  • अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह

  • बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी

यूपी के एमएलसी चुनाव का गणित समझें

उपरोक्त नियम के अनुसार, यूपी में विधान परिषद के 100 में से 38 सदस्यों को विधायक चुनते हैं. वहीं, 36 सदस्यों को स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और नगर निगम या नगरपालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि चुनते हैं. 10 मनोनीत सदस्यों को राज्यपाल नॉमिनेट करते हैं. इसके अलावा 8-8 सीटें शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं.

कैसे चुने जाते हैं विधान परिषद के सदस्य

  • एमएलसी चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 30 साल होनी चाहिए.

  • एक तिहाई सदस्यों को विधायक चुनते हैं.

  • एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं.

  • 1/12 सदस्यों को शिक्षक और 1/12 सदस्यों को रजिस्टर्ड ग्रेजुएट चुनते हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें