Fashion Tips: तारा सुतारिया ड्रेसिंग और ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लुक्स के अपने अंदाज से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं. चाहे उनका एयरपोर्ट लुक हो या कैजुअल आउटिंग, अभिनेत्री अपने सार्टोरियल पिक्स से हमेशा प्रभावित करने में सफल होती हैं. हमने उनके बेहतरीन लुक्स को क्यूरेट किया है जिसे आप आसानी से इस गर्मी के मौसम में, वेडिंग सीजन, पार्टी में अप्लाई कर सकती हैं.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/70e84501-794c-47a0-97df-8ea8acc51853/tara_7.jpg)
ऑरेंट शॉर्ट स्कर्ट और ऑफ शोल्डर जैकेट लुक तारा सुतारिया को कूल लुक दे रहे हैं. इस ड्रेस के साथ तारा ने अपने बालों का पोनीटेल बना हुआ है और स्पैक्ट्स लगाया है. यह गर्मियों के लिए परेफेक्ट लुक है.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/28f9a7b3-e642-4af5-9854-260befea48f1/tara_sutariya1.jpg)
प्लेन स्पैगटी टॉप के साथ प्रिंटेड मल्टीकलर ब्लू स्कर्ट में तारा सुतारिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ में लॉन्ग हेवी नेकपीस और खुले बाल उन्हें आकर्षक बना रहे हैं.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/e05e3728-064e-46dd-a22c-674c245a0bec/tara3.jpg)
व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में तारा सुतारिया बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. यह पार्टी के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है.इस ड्रेस के साथ व्हाइट लॉन्ग ब्लेजर बहुत ही अच्छी तरह से जंच रहा है. तारा ने इस अपने बालों को खुला रखा है जो उन्हें और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/117a7a74-1263-45b1-8c5b-5b659a42733b/tara_10.jpg)
ब्लैक शिमरी स्कर्ट के साथ तारा सुतारिया ने ब्लैक सिमरी क्रॉप टॉप पेयर किया है. यह एक परफेक्ट पार्टी लुक तो है ही साथ ही स्मार्टनेस भी इस ड्रेस के साथ खुल कर बाहर आ रही है. वैसे भी पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस हमेशा से सभी की पहली पसंद होती है.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/ffdae8ad-0eca-4f9e-8f11-0c6fee3012f8/tara4.jpg)
गोल्डन शिमरी शॉर्ट ड्रेस में तारा सुतारिया इतनी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रही हैं कि कोई भी इन्हें पलट कर देखे बिना नहीं रह सकता. नाइट पार्टी के लिए यह लुक परफेक्ट है.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/a1f70ab0-5c8f-4a51-9a4d-39a335c4df8d/tara5.jpg)
रिप्ड लाइट ब्लू जींस के साथ तारा ने व्हाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ है. इसके साथ ब्लैक शूज उन्हें स्मार्ट लुक दे रहे हैं. कॉलेज, कैंपस जाना हो या शॉपिंग के लिए मार्केट या ट्रैवल करना हो तारा के इस लुक को आप भी कैरी कर सकती हैं.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/7c26383c-f407-43f8-be44-0f39250c629c/tara6.jpg)
शिमरी शॉर्ट ड्रेस में तारा सुतारिया बहुत ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं. तारा नेे इस ड्रेस के साथ व्हाइट एंड ब्लैक स्ट्राइप सैंडल कैरी किए हैं और बालों को खुला छोड़ा है.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/aa3a48ea-7942-4888-be1e-cc8150731514/tara_5.jpg)
लाइट पिंक कलर का लहंगा, क्रॉप टॉप और दुपट्टा के साथ तारा सुतारिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस शादी के सीजन में तारा सुतारिया के इस लुक से आप भी आइडिया ले सकती हैं.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/c5d2cc59-4a3f-4f80-8611-3451e8edc4c1/tara11.jpg)
व्हाइट कार्सेट टॉप के साथ व्हाइट ट्राउजर में तारा सुतारिया बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. यह ड्रेस इस गर्मी के मौसम में परफेक्ट है. कंफर्ट के मामले में तो इस ड्रेस का कोई जवाब ही नहीं है. इस ड्रेस के साथ सिल्वर नेकलेस, ब्रेसलेट और व्हाइट सैंडल तारा के लुक को कंप्लीट कर रहा है.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/0200ba0f-d7de-425a-a103-9e33d76c24d0/tara8.jpg)
नाइट पार्टी के लिए रेड कलर का यह गाउन बिल्कुल सही है. तारा सुतारिया ने इस रेड गाउन के साथ मैचिंग सैंडल पहना है. नेकपीस, ईयररिंग्स कैरी करने के साथ ही बालों को खुला छोड़ा है.
![Fashion Tips: पार्टी,फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया के इन लुक्स को रीक्रिएट करें 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/12e01cc6-6386-4eb9-913a-1c570a1660da/tara2.jpg)
हॉट पैंट के साथ लॉन्ग क्रॉप टॉप इस गर्मी के मौसम में हॉट और कूल लुक एक साथ कंप्लीट कर रहा है. तारा सुतारिया ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को खुला रखा है जो उन्हें बेहद आकर्षक बना रहा है. कंफर्ट के मामले में भी यह लुक बिल्कुल परफेक्ट है.