17.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 01:49 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bochahan Vidhansabha Upchunav: BJP क्यों बोचहां उपचुनाव हारी, जानें RJD को किन कारणों से मिली बड़ी सफलता

Advertisement

Bochahan Vidhansabha Upchunav: राजद प्रत्याशी अमर पासवान ने 36,653 मतों से बीजेपी को हराया. राजद को यहां 82,562 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45,909 वोट मिले.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोचहां उप चुनाव (Bochahan Vidhansabha Upchunav) में भाजपा (BJP) प्रत्‍याशी बेबी कुमारी को करारी मात मिली है. राजद (RJD) प्रत्याशी अमर पासवान ने उन्हें 36,653 मतों हराया. राजद को यहां 82,562 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45,909 वोट मिले. उपचुनाव में भाजपा की यह हार कोई आश्चर्यजनक नहीं है. उपचुनाव की घोषणा के बाद से एनडीए यहां दो गुटों में बंटी दिख रही थी. जबकि राजद एकजूट था. इससे चुनाव के समय से ही यह कयास लगाया जाने लगा था कि बोचहां में एनडीए फंस सकती है और ऐसा ही हुआ.

अंतर्कलह के कारण हारी एनडीए

दरअसल, विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद एनडीए आपस में लड़ रही थी.पार्टी दो गुटों में बंट गई थी. पार्टी में राम सूरत राय और अजय निषाद के बढ़ते कद से मुजफ्फरपुर के एक वर्ग के नेता खास नाराज चल रहे थे. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और अजीत कुमार के लोगों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के सामने इसको लेकर विरोध किया था. इस विरोध के कारण बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल को बीच सभा छोड़कर जाना पड़ा था. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी अपनी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि व्यक्तिगत नाराजगी और व्यक्तिगत सहानुभूति हम लोगों की मेहनत पर भारी पड़ गई.

परंपरागत वोटरों ने भी छोड़ा साथ

इसके बाद भी इसकी गंभीरता को पार्टी नहीं समझ पायी.इससे नाराज बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने खुलकर और सुरेश शर्मा फोन से अपने लोगों को बताया कि कैसे बीजेपी उनके समाज के लोगों को किनारे करने में लगी है. इधर, तेजस्वी यादव बीजेपी से नाराज लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि राजद अब ए टू जेड लोगों की पार्टी है. विधान परिषद चुनाव में सवर्णो की भागीदारी की चर्चा करते हुए उन्होंने बीजेपी से नाराज समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे और उनका समर्थन लेने में सफल हो गए.

चिराग के वोटरों ने भी नहीं दिया साथ 

दिल्ली में अजय निषाद और चिराग पासवान के बीच बातचीत के बाद लोजपा अपना प्रत्याशी तो यहां नहीं दी. लेकिन, बीजेपी ने इसके बाद जिस प्रकार से चिराग पासवान को दिल्ली स्थित उनके घर से बाहर निकाला उससे उनके समाज के लोग बीजेपी से नाराज हो गए. उन लोगों ने भी बीजेपी के खिलाफ वोटिंग किया. बीजेपी अति आत्म विश्वास में चिराग को अपने पक्ष में करने का भी प्रयास नहीं किया. यह भी बीजेपी के लिए हार का एक कारण बनी.

मुकेश सहनी सफल रहे अपने मिशन में

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी अपने लोगों को यह समझाने में सफल रहे कि कैसे बीजेपी उनके साथ अन्याय किया है. दलितों का अपमान किया है. उनको इस अभियान में पूर्व मंत्री रमई राम का भी साथ मिला. जिससे समाज का यह वर्ग बीजेपी से नाराज हो गया और वे लोग वीआईपी और राजद को अपना वोट दिए. इसके कारण बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें