26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:29 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक बसों को दिखायी हरी झंडी, तीन दिन फ्री में यात्रा करेंगे दिल्ली के लोग

Advertisement

केजरीवाल ने एक ‘ई-बस’ से यात्रा भी की. उन्होंने कहा, हमने आज 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अगले महीने और 150 बसें इस बेड़े में शामिल होंगी. यह आपकी बसें हैं. कृपया इनकी देखरेख करें, इन्हें गंदा न करें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को 150 ‘इलेक्ट्रिक’ बसों (Electric Buses) को हरी झंडी दिखायी. इसके बाद कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य एक साल के भीतर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर ऐसी 2,000 बसें उतारने का है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अगले 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 1,862 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.

- Advertisement -
अगले महीने 150 बसें सड़कों पर उतरेंगी

अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर एक ‘ई-बस’ से यात्रा भी की. पत्रकारों से बातचीत में जनता से आग्रह किया कि बसों को गंदा न करें, उन्होंने कहा, हमने आज 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अगले महीने और 150 बसें इस बेड़े में शामिल होंगी. यह आपकी बसें हैं. कृपया इनकी देखरेख करें, इन्हें गंदा न करें.’

Undefined
अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक बसों को दिखायी हरी झंडी, तीन दिन फ्री में यात्रा करेंगे दिल्ली के लोग 2
इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1862 करोड़ रुपये आवंटित

दिल्ली सरकार ने अगले 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1,862 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, जबकि केंद्र ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये दिये हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल में 2,000 इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त करने का लक्ष्य है. केंद्र से मिली राशि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम केंद्र के शुक्रगुजार हैं. हम उसे इसका श्रेय देते हैं. दिल्ली में काम होना चाहिए.’

Also Read: दिल्ली में तड़के तीन बजे तक मिलेगी शराब, अरविंद केजरीवाल सरकार के फैसले से खुश बार संचालक दिल्ली में दौड़ेंगी 7,200 बसें

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में इस समय 7,200 बसें राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर दौड़ेंगी. उन्होंने बताया सरकार 600-700 सीएनजी बसों की खरीद की भी योजना बना रही है, क्योंकि इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण में समय लगता है. मुख्यमंत्री ने इंद्रप्रस्थ डिपो से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनमें से एक पर सवार होकर राजघाट बस डिपो पहुंचे. उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और मुख्य सचिव नरेश कुमार भी थे.

भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान बस में सफर करते थे केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने उन दिनों को भी याद किया, जब वह भारत में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय बसों में यात्रा करते थे. उन्होंने कहा, ‘आंदोलन के दिनों में, मैं बसों में यात्रा करता था. लेकिन उनमें एसी (एयर कंडीशन) अच्छे से काम नहीं करता था. आज मैंने इलेक्ट्रिक बस में यात्रा की. लोगों से भरे होने के बावजूद यह काफी अच्छा काम रहा था.’

Also Read: अरविंद केजरीवाल के गुजरात छोड़ते ही भागने लगे ‘आप’ नेता, थामा भाजपा का दामन ई-बस में हैं सभी आधुनिक सुविधाएं: अरविंद केजरीवाल

उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार से 26 मई तक यात्री इन बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. हिंदी में एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ‘प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है. आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलनी शुरू हो गयीं हैं. मैंने भी बस में बैठकर सफर किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं. दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफर जरूर करें.’

दिल्ली को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए एलजी से मिलकर काम करेंगे

केजरीवाल ने दिल्ली के नये उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का भी स्वागत किया और कहा, ‘जैसे हमने अनिल बैजल (पूर्व उपराज्यपाल) के साथ काम किया, उसी तरह हम दिल्ली को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.’

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें