15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 02:46 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Panchayat Chunav: नक्सली संगठन PLFI के गढ़ गुमला के 3 प्रखंड में आज वोटिंग, बढ़ायी गयी सुरक्षा

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शुक्रवार को है. गुमला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होने वाली वोटिंग को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों की चाक-चौबंद व्यवस्था है. गुमला के तीन प्रखंड में वोटिंग है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 27 मई, 2022 को है. चौथे और अंतिम चरण में गुमला के तीन प्रखंड पालकोट, बसिया और कामडारा में पंचायत चुनाव है. इन तीनों प्रखंडों में शुक्रवार को यानी आज वोटिंग होगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली है. वोटिंग सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक होगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में गश्ती कर रहे हैं.

डीसी-एसपी कर रहे मॉनिटरिंग

चुनाव में कोई विध्न ना पड़े. इसके लिए डीसी सुशांत गौरव एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अबतक प्रशासन ने तीनों चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराया है. कहीं किसी प्रकार का उपद्रव नहीं हुआ. ना ही नक्सली घटना घटी. अब प्रशासन एवं पुलिस की नजर अंतिम चरण के चुनाव पर है. जिससे अंतिम चरण के चुनाव को भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.

PLFI के गढ़ में होगी वोटिंग, पुलिस की विशेष निगाह

बता दें कि पालकोट, बसिया एवं कामडारा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI का गढ़ है. पालकोट के कुछ इलाकों में भाकपा माओवादी भी सक्रिय है. इसलिए यहां पुलिस को शांतिपूर्ण मतदान कराना चुनौती होगी. कुछ इलाकों में दबंग लोग भी हैं, जो चुनाव में अपना प्रभाव दिखाने के लिए कुछ भी हठकंडा अपनाने को तैयार रहते हैं. हालांकि इधर, हाल के महीनों में पुलिस ने लगातार उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया है. पुलिस की माने, तो चुनाव शांतिपूर्ण होगा. उग्रवादी पुलिस की डर से या तो भाग गये हैं या फिर मांद में घुसे हुए हैं. तीनों प्रखंडों में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य के 706 उम्मीदवार हैं. जिनमें जिला परिषद के 24, पंसस के 110, मुखिया के 274 और वार्ड सदस्य के 298 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav: 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में कल मतदान, तैयारी पूरी

पालकोट, बसिया व कामडारा के उम्मीदवारों की संख्या

पालकोट प्रखंड में जिला परिषद सदस्य का दो पद है. जिसमें नौ प्रत्याशी मैदान में है. पंचायत समिति सदस्य के पदों की संख्या 16 है. जिसमें दो निर्विरोध निर्वाचित है. शेष 14 पदों के लिए 44 प्रत्याशी है. उसी प्रकार मुखिया पद के लिए 14 पद है. जिसके लिए 91 प्रत्याशी है. वार्ड सदस्य के लिए पद 161 है. जिसमें से 110 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित है. शेष 51 पदों के लिए 116 प्रत्याशी है. जिसपर आज वोटिंग होगी.

बसिया प्रखंड : इस प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के दो पद है. जिसके लिए नौ प्रत्याशी हैं. पंचायत समिति सदस्य के 16 पद है. जिसमें चार निर्विरोध निर्वाचित हैं. शेष 12 पदों के लिए 36 प्रत्याशी है. मुखिया के लिए 15 पद है. जिसके लिए 101 प्रत्याशी है. वार्ड सदस्यों के लिए डुमरी प्रखंड में कुल 160 पद है. जिसमें 109 निर्विरोध निर्वाचित है. शेष 51 पदों के लिए 118 प्रत्याशी उम्मीदवार हैं.

कामडारा प्रखंड : इस प्रखंड में जिला परिषद सदस्य का एक पद है. जिसके लिए छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, पंचायत समिति सदस्य के लिए 13 पद है. जिसमें तीन निर्विरोध निर्वाचित है. शेष 10 पदों के लिए 30 प्रत्याशी में टक्कर है. मुखिया के लिए 10 पद है. जिसके लिए 82 प्रत्याशी है. वार्ड सदस्य के लिए 128 पद है. जिसमें 101 निर्विरोध निर्वाचित हैं. शेष 27 पदों के लिए 64 प्रत्याशी हैं.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav: लोहरदगा के 3 प्रखंड में चौथे चरण की वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

सामान्य एवं अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या

प्रखंड : सामान्य बूथ : संवेदनशील : अतिसंवेदनशील : कुल
पालकोट : 08 : 86 : 67 : 161
बसिया : 31 : 82 : 47 : 160
कामडारा : 26 : 65 : 35 : 128

तीनों प्रखंड में वोटरों की संख्या
प्रखंड : पुरुष : महिला : कुल वोटर

पालकोट : 29,792 : 30,388 : 60,180
बसिया : 28,719 : 28,936 : 57,655
कामडारा : 22,631 : 22,840 : 45,471

इन पदों के उम्मीदवारों का होगा फैसला
प्रखंड : जिप : पंसस : मुखिया : वार्ड : कुल

पालकोट : 09 : 44 : 91 : 116 : 260
बसिया : 09 : 36 : 101 : 118 : 264
कामडारा : 06 : 30 : 82 : 64 : 182

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें