26.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 02:30 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

CM Yogi review meeting: माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों पर करें कठोर कार्रवाई: सीएम योगी

Advertisement

सीएम योगी आदित्यानाथ ने बीते 24 घंटे से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें सभी मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी, एसपी, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस मीटिंग में शामिल हुए. उन्होंने उपद्र में युवाओं के इस्तेमाल पर चिंता जताई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता बरती जाए. ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आया जाए. एक भी निर्दोष को छेड़ें नहीं और कोई दोषी छोड़े नहीं की नीति अपनायी जाए. मुख्यमंत्री शनिवार देर शाम अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के सभी मंडलों, जिलों, मंडलायुक्तों, डीएम, एसएसपी, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती

सीएम योगी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. हर दिन शाम को पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे. पीआरवी व 112 एक्टिव रहे. उन्होंने कहा कि विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर में असामाजिक तत्वों ने सामाजिक शांति-सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया था.

Also Read: UP News: उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई हो जो बने एक उदाहरण – सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

03 जून को कानपुर में भी ऐसी ही कोशिश की गई थी. तब भी सतर्कता के निर्देश दिए गए थे, जिससे प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शांति बनी रही. यह शांति व्यवस्था स्थायी रहे. उन्होंने कहा कहा कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा. पुलिस और प्रशासन 24 घंटे सातों दिन अलर्ट मोड में रहे.

युवाओं को आगे कर रहे मुख्य साजिशकर्ताओं की होगी पहचान

सीएम ने कहा कि यह दुःखद है कि साजिशकर्ताओं ने अपने कुत्सित उद्देश्यों के लिए किशोरवय युवाओं को सहारा बनाया. ऐसे में मुख्य साजिशकर्ताओं की पहचान जरूरी है. यह समझना होगा कि असामाजिक तत्व ऐसे प्रयास आने वाले दिनों में फिर से कर सकते हैं. इन लोगों का उद्देश्य प्रदेश के शांति-सौहार्द को बिगाड़ना है. हमें एक टीम के रूप में काम करते हुए ऐसी कोशिशों को नाकाम करना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मगुरुओं तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों से सतत् संवाद-सम्पर्क बनाए रखें. इसके साथ-साथ उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी रखी जाए. कार्रवाई ऐसी हो, जो असामाजिक सोच रखने वाले सभी तत्वों के लिए एक नजीर बने. माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके. प्रदेश में संवाद और सेक्टर स्कीम लागू कर कानून-व्यवस्था कायम रखी जाए.

कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए फील्ड के अधिकारियों के पास सभी तरह के निर्णय लेने का अधिकार है. स्थानीय स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए अपने यथोचित निर्णय लें. जिन भी जिलों में आने वाले दिनों में माहौल बिगड़ने की आशंका हो, वहां आवश्यकतानुसार धारा-144 लागू की जाए. सार्वजनिक, आमजन की संपत्ति को हुई क्षति की वसूली प्रत्येक दशा में संबंधित दोषी व्यक्ति से ही कराई जाए.

सभी जिलों में उपद्रवियों से हो वसूली की कार्रवाई

प्रयागराज में वसूली की नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. अन्य जिले भी तत्परता के साथ कार्रवाई करें. इसके लिऐ ट्रिब्यूनल गठित है. इनके माध्यम से नियम संगत कठोरतम कार्रवाई की जाए. अवैध कमाई समाजविरोधी कार्यों में ही खर्च होती है. ऐसे में साजिशकर्ताओं,अभियुक्तों के बैंक खातों, संपत्ति आदि का पूरा विवरण इकठ्ठा किया जाए. इनके वित्तीय स्रोत की गहनता से पड़ताल की जाए. डेडिकेटेड टीम बनाकर जांच करें. ऐसे प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें