खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!
Happy Fathers Day 2022
खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता साथ होता है.
हैप्पी फादर्स डे
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
फादर्स डे 2022 की हार्दिक बधाई
![Happy Father'S Day 2022 Wishes: पिता नीम के पेड़ जैसा...फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना संदेश 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/0bac6999-444f-408f-90d9-c12aa34c41e4/Happy_Fathers_Day_2021_Wishes__Image__Quotes__Status__Pita_Diwas_Ki_Hardik_Shubhkamnaye__5_.jpg)
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|
फ़ादर्स डे की मुबारक हो !
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Fathers Day 2022
Also Read: Father’s Day Celebration Ideas 2022:पापा के चेहरे पर लाएं मुस्कान,यहां से लें फादर्स डे सेलिब्रेशन आइडियाहंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
Happy Fathers Day 2022
![Happy Father'S Day 2022 Wishes: पिता नीम के पेड़ जैसा...फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना संदेश 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/7b319a66-69bf-4670-8432-9b0b33d126ba/Happy_Fathers_Day_2021_Wishes__Image__Quotes__Status__Pita_Diwas_Ki_Hardik_Shubhkamnaye.jpg)
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.
Happy Fathers Day 2022
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम
Happy Fathers Day 2022
![Happy Father'S Day 2022 Wishes: पिता नीम के पेड़ जैसा...फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना संदेश 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/88d4206f-8a03-4bba-ac15-55d27cb8b3b5/Happy_Fathers_Day_2021_Wishes__Image__Quotes__Status__Pita_Diwas_Ki_Hardik_Shubhkamnaye__2_.jpg)
पिता ज़मीर हैं
पिता जागीर है
जिसके पास ये हैं
वह सबसे अमीर है
हैप्पी फादर डे 2022
Happy Fathers Day 2022: अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
Happy Fathers Day 2022
![Happy Father'S Day 2022 Wishes: पिता नीम के पेड़ जैसा...फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना संदेश 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/bbb22786-e37f-4fdc-aca2-edeb7669cb10/Happy_Fathers_Day_2021_Wishes__Image__Quotes__Status__Pita_Diwas_Ki_Hardik_Shubhkamnaye__6_.jpg)
मेरे खुदा तेरा शुक्रिया, मेरे खुदा तेरा करम
मेरे लिए सबसे बड़ी मेरे पापा की मोहब्बत
यही दुआ हैं की उसका रहे मुझपे करम
Happy Fathers Day 2022
सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई,
और बताये जा रहा था वो थे “पापा”..!!
Thank You Papa
Happy Fathers Day 2022
![Happy Father'S Day 2022 Wishes: पिता नीम के पेड़ जैसा...फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना संदेश 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/cd45c03d-7cf0-4d3d-b781-d70b4f87f40f/Happy_Fathers_Day_2021_Wishes__Image__Quotes__Status__Pita_Diwas_Ki_Hardik_Shubhkamnaye__4_.jpg)
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
Happy Fathers Day 2022
पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!
Happy Fathers Day 2022
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियां अपार
Happy Fathers Day 2022
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो ठंडी छाया देता है
हैप्पी फादर्स डे
Happy Fathers Day 2022
![Happy Father'S Day 2022 Wishes: पिता नीम के पेड़ जैसा...फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना संदेश 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/140d636e-5a5e-46e4-bc42-2b144263e825/Happy_Fathers_Day_2021_Wishes__Image__Quotes__Status__Pita_Diwas_Ki_Hardik_Shubhkamnaye__3_.jpg)
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!
Happy Fathers Day 2022