26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:06 pm
26.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentBollywoodDelhi Bypoll: सोनम कपूर ने की वोटर्स से मतदान करने की अपील,...

Delhi Bypoll: सोनम कपूर ने की वोटर्स से मतदान करने की अपील, VIDEO में एक्ट्रेस ने कही ये बात

- Advertisment -

Delhi Rajendra Nagar bypoll: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर बृहस्पतिवार को हो रहे उपचुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए 18-19 वर्ष की आयु के 1,899 मतदाताओं समेत कुल 1,64,698 मतदाता पंजीकृत हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा, “राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

सोनम कपूर का वीडियो

अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक वीडियो संदेश में मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने और बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।” यह वीडियो मतदान शुरू होने से कुछ देर पहले नयी दिल्ली जिले के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था. दरअसल, निर्वाचन अधिकारियों ने सोनम कपूर को जिला ‘आइकन’ चुना था और राजेंद्र नगर में बड़ी संख्या में मतदाताओं, खासकर युवाओं तक पहुंचने के लिए उनकी तस्वीरें पोस्टर व सोशल मीडिया पर इस्तेमाल की गई हैं.


सोनम कपूर का मैसेज

सोनम कपूर ने अपने संदेश में कहा, “मैं राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 23 जून को होने वाले उपचुनाव में अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करती हूं. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों के भारी मतों से जीतने की उम्मीद जताई है. आप ने दुर्गेश पाठक और भाजपा ने राजेश भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: सोनम कपूर की गोद भराई की अनदेखी तसवीरें वायरल, बहन रिया कपूर के साथ मस्ती करते दिखी एक्ट्रेस
26 जून को की जाएगी मतगणना

वहीं, कांग्रेस ने प्रेम लता को टिकट दिया है. उपचुनाव में कुल 1,64,698 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के पात्र हैं. मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की छह टुकड़ियों को तैनात किया गया है. हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद आप नेता राघव चड्ढा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. चड्ढा राजेंद्र नगर सीट से विधायक थे. मतगणना 26 जून को की जाएगी. (इनपुट: भाषा)

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Delhi Rajendra Nagar bypoll: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर बृहस्पतिवार को हो रहे उपचुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए 18-19 वर्ष की आयु के 1,899 मतदाताओं समेत कुल 1,64,698 मतदाता पंजीकृत हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा, “राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

सोनम कपूर का वीडियो

अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक वीडियो संदेश में मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने और बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।” यह वीडियो मतदान शुरू होने से कुछ देर पहले नयी दिल्ली जिले के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था. दरअसल, निर्वाचन अधिकारियों ने सोनम कपूर को जिला ‘आइकन’ चुना था और राजेंद्र नगर में बड़ी संख्या में मतदाताओं, खासकर युवाओं तक पहुंचने के लिए उनकी तस्वीरें पोस्टर व सोशल मीडिया पर इस्तेमाल की गई हैं.


सोनम कपूर का मैसेज

सोनम कपूर ने अपने संदेश में कहा, “मैं राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 23 जून को होने वाले उपचुनाव में अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करती हूं. बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों के भारी मतों से जीतने की उम्मीद जताई है. आप ने दुर्गेश पाठक और भाजपा ने राजेश भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: सोनम कपूर की गोद भराई की अनदेखी तसवीरें वायरल, बहन रिया कपूर के साथ मस्ती करते दिखी एक्ट्रेस
26 जून को की जाएगी मतगणना

वहीं, कांग्रेस ने प्रेम लता को टिकट दिया है. उपचुनाव में कुल 1,64,698 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के पात्र हैं. मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की छह टुकड़ियों को तैनात किया गया है. हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद आप नेता राघव चड्ढा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. चड्ढा राजेंद्र नगर सीट से विधायक थे. मतगणना 26 जून को की जाएगी. (इनपुट: भाषा)

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें