21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:33 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

राज्यपाल और CM हेमंत ने महाप्रभु जगन्नाथ से खुशहाली की कामना की, तो जयघोष करते दिखे पूर्व सीएम मधु कोड़ा

Advertisement

रथयात्रा के मौके पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य में खुशहाली की कामना की. वहीं, चाईबासा में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा श्रद्धालुओं के साथ जमकर जयघोष करते दिखे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rath yatra 2022: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा की पूजा अर्चना करने राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल और सीएम ने महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना कर देश एवं राज्य की खुशहाली, सुख-समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना करते हुए राज्यवासियों को रथयात्रा की शुभकामनाएं दीं. दूसरी ओर, चाईबासा में पूर्व सीएम मधु कोड़ा अन्य श्रद्धालुओं की तरह जयघोष करते दिखे.

- Advertisement -
Undefined
राज्यपाल और cm हेमंत ने महाप्रभु जगन्नाथ से खुशहाली की कामना की, तो जयघोष करते दिखे पूर्व सीएम मधु कोड़ा 2

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को रथयात्रा की शुभकामनाएं

रांची के जगन्नाथ मंदिर में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि विधिवत मंत्रोच्चार के साथ प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के चरणों में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. कहा कि भगवान जगन्नाथ सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने महाप्रभु जगन्नाथ से प्रभु का आशीर्वाद सभी पर बनाए रखने तथा झारखंड को विकास की नई ऊंचाइयों में पहुंचाने की प्रार्थना की. इस मौके पर पंडित राजेश्वर एवं मदन ने विधिवत पूजा का कार्य संपन्न कराया. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक राजेश कच्छप, जगन्नाथ मंदिर के प्रथम सेवक सुधांशु नाथ शाहदेव सहित अन्य गणमान्य एवं काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

चाईबासा में रथयात्रा के दौरान पूर्व सीएम मधु कोड़ा जयकारा करते दिखे

दूसरी ओर, चाईबासा में भी भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी के लिए निकले. महाप्रभु के इस रथयात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पडे. इस दौरान पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी महाप्रभु की जयकारा लगाते हुए रथयात्रा में शामिल हुए. उन्होंने भी श्रद्धालुओं के साथ जगन्नाथ महाप्रभु के जयकारा लगाते हुए दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया.

Also Read: झारखंड में उद्यमिता विकास पखवाड़ा शुरू,ग्रामीण महिलाओं के बनाए उत्पादों को ई-कॉमर्स के जरिए जोड़ने की पहल

शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरते हुए महाप्रभु पहुंचे मौसीबाड़ी

इस दौरान शहर के सदर बाजार स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकली जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सदर बाजार के दुर्गा मंदिर स्थित मौसीबाड़ी पहुंचे. जगन्नाथ मंदिर से लेकर मौसीबाड़ी तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी. शाम करीब चार बजे गाजे-बाजे के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गयी. रास्ते भर श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर भगवन का दर्शन किया. रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकलकर जैन मार्केट चौक, अमला टोला, सदर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, नीमडीह, बालमंडली, स्कॉट बालिका स्कूल होते हुए मौसीबाड़ी पहुंचे. रथयात्रा को लेकर दुर्गा मंदिर के आसपास खिलौने और खाने- पीने की चीजों के दुकानें लगी थी.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही थी निगरानी

दो साल बाद रथयात्रा निकलने को लेकर चाईबासा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गयी थी. सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात थे. वहीं, रथ के साथ पुलिस चल रही थी. एसडीपीओ दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी आदि पुलिस पदाधिकारी घूम-घूम कर जायजा ले रहे थे. वहीं, ड्रोन कैमरे से सभी निगरानी रखी जा रही थी.

Posted By: Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें