26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:14 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PM मोदी के बाबा मंदिर में पूजा कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण, गर्भगृह में लगे बेहतर क्वालिटी के कैमरे

Advertisement

पीएम मोदी के देवघर आगमन को लेकर सभी तैयारी धीरे-धीरे पूरी हो रही है. पीएम मोदी के बाबा मंदिर में पूजा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त कैमरे लगाए गये हैं, जिससे पूरे गर्भगृह की साफ तस्वीर दिखेगी. दूसरी ओर, पीएम के स्वागत में सड़क किनारे डेढ़ लाख लोग मौजूद रहेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाबा मंदिर आगमन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. एयरपोर्ट के उद्घाटन (Deoghar Airport) के बाद पीएम बाबा मंदिर में पूजा के लिए आएंगे. पीएम के VIP गेट पर उतरते ही उनका भव्य स्वागत करने से लेकर उनको सम्मानित करने व मोमेंटो प्रदान करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं, पीएम के स्वागत में सड़क किनारे डेढ़ लाख लोग मौजूद रहेंगे. साथ ही एक हजार वीआइपी पास भी जारी होगा.

पीएम मोदी के पूजा कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम एक घंटे तक बाबा की शरण में रहेंगे. इसे देखते हुए तैयारी की जा रही है. बाबा मंदिर के गर्भ गृह स्थित झूमर में बेहतर क्वालिटी का कैमरा पहली बार लगाया गया है. कैमरे की खासियत यह है कि बाबा पर अर्पित एक दाना चावल भी उस कैमरे में साफ-साफ दिखेगा. कैमरे से पूरे गर्भ गृह की गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है. पीएम के पूजा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलइडी के माध्यम से कराने की भी तैयारी चल रही है.

पीएम के स्वागत में सड़क किनारे मौजूद रहेंगे डेढ़ लाख लोग

इधर, पीएम मोदी के देवघर आगमन को लेकर जिला प्रशासन के साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की बैठक हुई. इसमें पीएम मोदी के देवघर एयरपोर्ट से लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर एवं देवघर काॅलेज मैदान आगमन के रूट की सुरक्षा एवं व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की गयी. पीएम के रूट के अनुसार नौ जुलाई को माॅक ड्रिल किया जायेगा. एसपीजी की टीम आठ जुलाई को देवघर आकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेगी. पीएम के रूट में कुल चार हजार पुलिस जवान व पदाधिकारी तैनात रहेंगे. पीएम के स्वागत में रूट में कुल 55 स्टॉल लगाये जायेंगे, जो पुलिस सुरक्षा घेरे में होंगे. स्टॉल को बॉक्स का रूप दिया जायेगा.

Also Read: Indian Railways News: श्रावणी मेला में 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, कुछ का हुआ अतिरिक्त ठहराव

VVIP और VIP पास होगा जारी

सांसद डॉ दुबे ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर एवं देवघर कॉलेज मैदान तक पीएम के स्वागत में करीब डेढ़ लाख लोग सड़क किनारे बेरिकेड के अंदर रहेंगे. यहां पुलिस की सुरक्षा रहेगी. देवघर कॉलेज मैदान में VVIP मार्ग से पीएम का काफिला स्टेज तक पहुंचेगा. देवघर कॉलेज मैदान में 350 वीवीआइपी के लिए अलग स्टेज तैयार हो रहा है, इन्हेें वीवीआइपी पास निर्गत किया जायेगा. इसमें झारखंड के सांसद, विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता रहेंगे. एक हजार VIP पास भी जारी होगा, इनके लिए भी अलग से बैठने की व्यवस्था रहेगी. वीआइपी पास पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत विभिन्न समाज, संस्थान व संगठन के गणमान्य लोगों के लिए रहेगा.

पीएम मोदी के साथ मंच पर कौन-कौन होंगे

पंडाल में आम लोग भी पीएम मोदी की जनसभा में सामान्य रूप से शामिल होंगे. सभी लोगों को निर्धारित कार्यक्रम से एक घंटे पहले सभा स्थल पर पहुंचना है. पीएम मोदी के साथ मंच पर कौन-कौन रहेंगे, यह पीएमओ से तय होगा. बैठक में एसपी सुभाषचंद्र जाट, डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद व एसडीपीओ पवन कुमार उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें