16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:55 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति आवास में सबसे पहले घुसा यह युवक, मिले 1.78 करोड़ रुपये

Advertisement

Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास से 1.78 करोड़ रुपये बरामद करने का दावा किया है. वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी बरामद नोट की गिनती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब सरकार और उसकी नीतियों से नाराज हजारों प्रदर्शनकारी शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के आवासों पर कब्जा जमा लिया. रविवार को भी प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के अंदर डटे रहे और लगभग हर कमरे में दाखिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने आवास के अंदर की कई चीजों को छूआ-देखा. कई प्रदर्शनकारी एक कमरे से दूसरे कमरे में गये. कुछ लोगों ने उन रेस्ट रूम का भी इस्तेमाल किया, जो राष्ट्रपति और उनका परिवार इस्तेमाल करता था. वहां मौजूद कई लोगों को यह देख कर आश्चर्य हुआ कि टॉयलेट में भी एसी लगा हुआ है. वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों के लिए वहां बाथरूम देखना किसी सपने जैसा था, जो किसी बड़े कमरे जितना बड़ा और सुविधाओं से भरपूर था.

- Advertisement -

कुछ प्रदर्शनकारी उस कमरे में भी दाखिल हुए, जो संभवत: राष्ट्रपति का कक्ष रहा होगा. लोगों ने वहां मौजूद अलमारियां खोलीं, उनमें से राष्ट्रपति के कपड़े निकाले और पहन कर भी देखे. साथ में सेल्फी भी ली. यही नहीं, कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के किचन में भी पहुंचे और वहां खाना बनाया और खाया. कई प्रदर्शनकारियों को पार्क में खाते, तो स्वीमिंग पुल में डुबकी लगाते देखा गया. कुछ लोगों को बिस्तर के गद्दों पर कूदते हुए भी देखा गया. कई लोगों को राष्ट्रपति आवास के अंदर डांस करते, तो कई को जिम में कसरत करते देखा गया. रविवार को राष्ट्रपति आवास किसी पर्यटन स्थल से कम नजर नहीं आ रहा था.

राष्ट्रपति आवास में सबसे पहले घुसा तमिल युवक

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के विशाल मुख्यद्वार को पार करने का काम एक युवा ने किया था. एक तमिल युवक सबसे पहले ऊपर चढ़ा और मुख्य द्वार को कूद कर पार कर लिया. उसके बाद तो भवन में दाखिल होने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा. इस बीच, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे फिलहाल कहां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति को हर जगह खोज रहे हैं.

राष्ट्रपति ने दिया आदेश, रसोई गैस का वितरण करें सुनिश्चित

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि ईंधन की कमी से जूझ रहे देश को 3,700 मीट्रिक टन एलपीजी गैस मिलने के बाद रसोई गैस का सुचारु वितरण सुनिश्चित किया जाये. उनके कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी. खबर के अनुसार, 3,740 मीट्रिक टन गैस से लदा दूसरा जहाज 11 जुलाई को पहुंचेगा, जबकि तीसरा जहाज 3,200 मीट्रिक टन गैस लेकर 15 जुलाई को आयेगा.

Also Read: Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, नोट गिनते दिख रहे प्रदर्शनकारी, Video वायरल
प्रदर्शनकारियों का दावा- राष्ट्रपति आवास से मिले 1.78 करोड़ रुपये

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास से 1.78 करोड़ रुपये बरामद करने का दावा किया है. वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी बरामद नोट की गिनती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें रविवार को राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में 1,78,50,000 श्रीलंकाई रुपये मिले. उन्होंने बरामद रकम को पुलिस को सौंप दी है.


ये भी जानें

-प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के घर में आग लगाने वाले तीन उपद्रवी गिरफ्तार सीआइडी ने जांच संभाली

-आइएमएफ ने दिया बेलआउट पैकेज का भरोसा, राजनीतिक गतिरोध जल्द समाप्त होने की जतायी उम्मीद

-श्रीलंकाई सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने देश में शांति बनाये रखने के लिए लोगों से मांगा समर्थन

-भारत ने संकटग्रस्त श्रीलंका को ऋण सुविधा के तहत दिया 44,000 टन यूरिया, किसानों को मिलेगी मदद

-किचन में बनाया खाना, पार्क और जिम में मस्ती करते दिखे

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें