13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:50 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

‘अमृत महोत्सव’ ले रहा है जन आंदोलन का रुप, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कही ये बात

Advertisement

मन की बात के 91वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा. हम सब लोग अद्‌भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं. जानें 'मन की बात' में क्‍या बोल रहे हैं पीएम मोदी

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार का कार्यक्रम खास है. क्‍योंकि इस महीने स्‍वतंत्रता दिवस है. अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार…‘मन की बात’ का ये 91वां एपिसोड है. इस बार ’मन की बात’ बहुत खास है. इसका कारण है, इस बार का स्वतंत्रता दिवस जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा.

- Advertisement -

आज़ादी की लड़ाई में भारतीय रेल की भूमिका

पीएम मोदी ने कहा कि अब से कुछ हफ्ते पहले कर्नाटका में अमृता भारती कन्नडार्थी नाम का एक अनूठा अभियान भी चलाया गया. इसमें राज्य की 75 जगहों पर आज़ादी का अमृत महोत्सव से जुड़े बड़े भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसी जुलाई में एक बहुत ही रोचक प्रयास हुआ है जिसका नाम है – आज़ादी की रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन..इस प्रयास का लक्ष्य है कि लोग आज़ादी की लड़ाई में भारतीय रेल की भूमिका को जानें.

झारखंड के गोमो रेलवे स्‍टेशन का जिक्र

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में झारखंड के गोमो रेलवे स्‍टेशन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देशभर के 24 राज्यों में फैले ऐसे 75 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गयी है. इन 75 स्टेशनों को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जा रहा है. इनमें कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है.

‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक खास मूवमेंट ‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन किया जा रहा है. आपका इसका हिस्सा बनकर अपने घर पर तिरंगा जरुर फहराएं. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे क्या आप जानते हैं कि 2 अगस्त का हमारे तिरंगे से एक विशेष संबंध भी है. इसी दिन पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती होती है जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था. ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ में हो रहे इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें. तभी हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर पायेंगे.

कोरोना के खिलाफ जंग

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई अब भी जारी है. Holistic Healthcare में लोगों की बढ़ती रुचि ने इसमें सभी की बहुत मदद की है. हम जानते हैं कि इसमें भारतीय पारम्परिक पद्धतियां कितनी उपयोगी हैं. उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों को लेकर एक और बेहतरीन प्रयास हुआ है.

Also Read: Mann Ki Baat: Emergency के दौरान मैंने भी संघर्ष किया, ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी
सफलताओं की चर्चा पीएम मोदी ने की

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ में हम हर बार देशवासियों की ऐसी सफलताओं की चर्चा करते हैं जो हमारे चेहरे पर मीठी मुस्कान बिखेर देती हैं. यदि कोई सफल कहानी मीठी मुस्कान भी बिखेरे और स्वाद में भी मिठास भरे, तब तो आप इसे जरुर सोने पर सुहागा कहेंगे. उन्होंने कहा कि शहद को हमारे पारंपरिक स्वास्थ्य विज्ञान में कितना महत्व दिया गया है. शहद उत्पादन में आज इतनी अधिक संभावनाएं हैं कि प्रोफेशनल पढ़ाई करने वाले युवा भी इसे अपना स्वरोजगार बना रहे हैं.

पीएम मोदी ने किया मेलों का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे हिमाचल प्रदेश से ‘मन की बात’ के एक श्रोता, श्रीमान आशीष बहल जी का एक पत्र मिला है. उन्होंने अपने पत्र में चंबा के ‘मिंजर मेले’ का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में अलग-अलग राज्यों में आदिवासी समाज के भी कई पारंपरिक मेले होते हैं. इनमें से कुछ मेले आदिवासी संस्कृति से जुड़े हैं, तो कुछ का आयोजन, आदिवासी इतिहास और विरासत से जुड़ा है. ‘मेले’, अपने आप में समाज, जीवन की ऊर्जा का बहुत बड़ा स्त्रोत होते हैं. आधुनिक समय में समाज की ये पुरानी कड़ियां ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत ’ की भावना को मजबूत करने के लिए बहुत ज़रूरी हैं.

हमारे युवा हर क्षेत्र में देश को गौरवान्वित कर रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे युवा हर क्षेत्र में देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. इसी महीने पीवी सिंधू ने सिंगापुर ओपन का अपना पहला ख़िताब जीता है. नीरज चोपड़ा ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए सिल्‍वर मेडल जीता है. मुझे इस बात की भी खुशी है कि भारत फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की भी मेजबानी करने जा रहा है. यह टर्नामेंट अक्तूबर के आस-पास होगा, जो खेलों के प्रति देश की बेटियों का उत्साह बढ़ाएगा.

आज़ादी के अमृत महोत्सव का जिक्र पीएम मोदी ने किया

पीएम मोदी ने कहा कि 31 जुलाई यानी आज ही के दिन, हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं. मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्दांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे ये देखकर बहुत ख़ुशी होती है, कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है. सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसा ही एक कार्यक्रम इस महीने की शुरुआत में मेघालय में हुआ.

कार्यक्रम का 91वां एपिसोड

आपको बता दें कि यह इस कार्यक्रम का 91वां एपिसोड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेलीवीजन व रेडियो के माध्यम से देश के लोगों के साथ रूबरू हो रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने कार्यक्रम के लिए लोगों से अपने विचार और सुझाव साझा करने की अपील की थी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें