28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Special Story: काली पूजा की आड़ में काला धन को सफेद करते थे अणुव्रत मंडल! 570 तोला सोना पर CBI की नजर

Advertisement

Prabhat Khabar Special Story: खुद को काली और शिव का भक्त बताने वाले अणुव्रत मंडल भव्य काली पूजा का आयोजन करते हैं. बोलपुर स्थित तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में हर साल आयोजित होने वाली काली पूजा की सबसे खास बात होती है- मां काली का स्वर्णाभूषण से शृंगार.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Prabhat Khabar Special Story: मवेशी तस्करी मामले (Cattle Smuggling Case) में गिरफ्तार बीरभूम के कद्दावर और दबंग तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल काली पूजा (Anubrata Mondal Kali Puja) की आड़ में काला धन (Black Money) को सफेद करने के धंधे में भी लिप्त थे! केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को इसका शक है. इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी की नजर 570 तोला सोना पर है, जो काली पूजा के दौरान मां काली की प्रतिमा को पहनायी जाती है.

- Advertisement -

काली और शिव के भक्त हैं अणुव्रत मंडल

खुद को काली और शिव का भक्त बताने वाले अणुव्रत मंडल भव्य काली पूजा का आयोजन करते हैं. बोलपुर स्थित तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पार्टी कार्यालय में हर साल आयोजित होने वाली काली पूजा की सबसे खास बात होती है- मां काली का स्वर्णाभूषण से शृंगार. मां की प्रतिमा पर चढ़ाये जाने वाले सोने के जेवरात का वजन साल-दर-साल बढ़ता जाता है.

Also Read: Explainer: ममता बनर्जी के सबसे करीबी नेता रहे अणुव्रत के करियर पर मंडराया संकट
5 साल में 160 तोला से 560 तोला हो गया स्वर्णाभूषण

वर्ष 2016 में प्रतिमा पर कुल 160 भरी सोने के आभूषण चढ़ाये गये थे. वर्ष 2019 में यह बढ़कर 260 भरी हो गया. इस वर्ष 32 सोने के आभूषण जुड़े थे. वर्ष 2020 में काली पूजा के दौरान केस्टो दा (Anubrata Mondal @ Keshto Da) ने मां काली की प्रतिमा पर 360-370 भरी के सोने के गहने चढ़ाये थे. वर्ष 2021 में स्वर्णाभूषणों का वजन बढ़कर 560-570 तोला हो गया.

स्वर्णाभूषण का मूल्य करीब 3 करोड़ रुपये

इन आभूषणों का बाजार मूल्य करीब 3 करोड़ रुपये से अधिक है. अणुव्रत मंडल मां काली की प्रतिमा को हर साल अपने हाथों से सजाते हैं. हालांकि, 2019 और 2020 में मां और पत्नी की मृत्यु के कारण केस्टो दा मां काली की प्रतिमा का आभूषणों से शृंगार नहीं कर पाये थे. बाहर से सब कुछ देखा था.

Also Read: अणुव्रत मंडल के कहने पर सरकारी डॉक्टर ने लिखा 14 दिन का बेड रेस्ट, अब सीबीआई ने की ये कार्रवाई
सोने के गहनों की सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं सशस्त्र पुलिस बल

मां काली की प्रतिमा के गहनों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को पूजा पंडाल में तैनात किया जाता है. पिछले वर्ष काली पूजा के दौरान जब पत्रकारों ने गहनों के बारे में केस्टो दा से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि भक्तों की कृपा है. मां के भक्त उन्हें गहने देकर जाते हैं. सब मां का प्रभाव है.

अणुव्रत के पंडाल में ही क्यों चढ़ता है इतना सोना?

अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई (CBI) ने प्रतिमा पर चढ़ाये जाने वाले स्वर्णाभूषणों की भी जांच शुरू कर दी है. आखिर कौन ऐसा भक्त है, जो इतनी बड़ी मात्रा में सोने के गहने पूजा पंडाल में चढ़ाने आता है. सिर्फ एक ही पूजा पंडाल में इतने गहने क्यों चढ़ाये जाते हैं.

Also Read: Anubrata Mondal News: अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी से सकते में बीरभूम के TMC नेता, बंद हैं दिग्गजों के फोन
सीबीआई को गौ-तस्करी और कोयला के काले कारोबार के लिंक का शक

सीबीआई (Central Bureau of Investigation) का कहना है कि इसी जिले में तारापीठ (शक्तिपीठ) मंदिर भी है, लेकिन वहां कभी इतने गहनों का चढ़ावा नहीं आया. अणुव्रत के काली मंदिर में प्रतिवर्ष स्वर्णाभूषण का वजन सीधे डबल हो जाता है. सीबीआई ने इन सब सवालों के जवाब तलाशने शुरू कर दिये हैं. सीबीआई को शक है कि इन स्वर्णाभूषणों के पीछे भी कहीं गौ तस्करी या कोयला के काला कारोबार का लिंक तो नहीं है?

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें