Deepika Padukone Ranveer Singh new home pics: बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अलीबाग में अपने नए घर में एंट्री कर ली है. नये घर में रणवीर और दीपिका ने पूजा रखी, जिसकी तसवीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जन्माष्टमी के खास मौके पर कपल ने ये पूजा रखी. चलिए दिखाते है आपको उनके घर की तसवीरें.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने नये घर गृह प्रवेश पूजा रखी. इस पूजा में दोनों के परिवार वाले भी शामिल हुए. रणवीर ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें दोनों व्हाइट आउटफिट में दिख रहे है. दोनों हवन कर रहे है और उनके सामने उनके पूर्वजों की तसवीरें रखी हुई है. एक फोटो में रणवीर नारियल फोड़ते दिखे.
https://www.instagram.com/p/ChcUh_iM3mP/
एक तसवीर में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने घर का दरवाजा खोलते दिखे. हालांकि किसी भी फोटो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. बता दें कि मुंबई में पिछले साल कपल ने 119 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा था. हालांकि ये कही नहीं जा सकता कि जिस घर में वो पूजा कर रहे है, ये वहीं घर है.
Also Read: Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह के बाद दीपिका पादुकोण बनेंगी शो का हिस्सा? करण जौहर ने खुद भेजा इनविटेशन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिसमें रणवीर सिंह औऱ दीपिका पादुकोण ने मुंबई के बांद्रा में रेजिडेंशियल टॉवर सागर रेशम में अपार्टमेंट है. इस घर का एरिया 11,266 वर्ग फुट है और इसमें 19 पार्किंग स्थल शामिल हैं. ये 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल तक फैला है. ये टावर सलमान खान के गैलेक्सी और शाहरुख खान के मन्नत के पास है.
रणवीर सिंह की फिल्मों की बात करें तो एक्टर रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ को लेकर चर्चा में है. ये मूवी क्रिसमस के समय रिलीज होगी. इसके अलावा वो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे है. हालांकि आलिया ने अपना पार्ट शूट कर लिया है. दीपिका पादुकोण शाहरुख खान-जॉन अब्राहम के साथ पठान में नजर आएगी. प्रभास के साथ दीपिका एक फिल्म कर रही है. इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म द इंटर्न रीमेक में नजर आएंगी. पिछली बार वो फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आई थी. हालांकि ये फिल्म पिट गई थी.