18.8 C
Ranchi
Tuesday, March 4, 2025 | 02:37 am
18.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IND A vs NZ A: न्यूजीलैंड ए के खिलाफ प्रियांक पंचाल कर सकते हैं भारत ए टीम की कप्तानी

Advertisement

प्रियांक पंचाल भारत के ए टीम के अगले मिशन में टीम के कप्तान बनाये जा सकते हैं. जबकि अजिंक्य रहाणे को इस टूर्नामेंट में मौका मिलने की उम्मीद कम है. रहाणे को दलीप ट्रॉफी में खेलकर अपनी लय वापस पाने की सलाह दी जा सकती है. पंचाल पहले भी भारत ए टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल के एक सितंबर से बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय तीन टेस्ट मैचों में भारत ए की अगुआई करने की संभावना है. राष्ट्रीय चयन समिति चेतन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक करेगी और न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिये लाल एवं सफेद गेंद की ‘ए’ टीमों की घोषणा करेगी. पता चला है कि पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे की दलीप ट्रॉफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी होगी.

पिछले आईपीएल में रहाणे को लगी थी चोट

पिछले आईपीएल के दौरान रहाणे को ‘ग्रोइन’ में चोट लगी थी और इसके लिये वह कड़े ‘रिहैबिलिटेशन’ में रहे थे जबकि टेस्ट टीम में अनदेखी के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर नाजुक स्थिति में पहुंच गया था. इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, रहाणे ने पिछले कुछ समय से कोई क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए चयनकर्ता सीधे ही उन्हें भारत ए टीम में नहीं शामिल करेंगे क्योंकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले काफी अन्य खिलाड़ी भी इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: IND vs SA: जानिए कौन हैं रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में जगह बनाने वाले प्रियांक पांचाल
दलीप ट्रॉफी खेलेंगे अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के लिये खेलेंगे और इसके बाद से आगे का फैसला होगा. समझा जा सकता है कि रहाणे दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के लिए योजना का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अगर उनका रणजी ट्रॉफी सत्र अच्छा रहता है तो यह उन्हें शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी घरेलू श्रृंखला के लिये वापसी करा सकता है. यह भी पता चला है कि रहाणे ने मुंबई के लिये पूरे घरेलू सत्र में खेलने की प्रतिबद्धता दी है और वह टीम की अगुआई भी करेंगे.

पंचाल पहले भी कर चुके हैं कप्तानी

वहीं, दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के दौरे के लिये गये खिलाड़ियों को तरजीह दी जायेगी. पंचाल ने दक्षिण अफ्रीका में भारत ‘ए’ की अगुआई की थी जिससे उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी दिये जाने की संभावना है. गुजरात क्रिकेट संघ के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, पंचाल इस समय चेन्नई में चेमप्लास्ट के लिये कुछ मैत्री मैचों में खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें अभ्यास की जरूरत है. उन्होंने टीम की अगुआई अच्छी तरह की थी तो उनके बदलने की संभावना कम है, हालांकि हनुमा विहारी के चुने जाने की भी संभावना है और वह खिलाड़ियों में सबसे अनुभवी होंगे.

Also Read: अजिंक्य रहाणे बनने वाले हैं दूसरे बच्चे के पिता, पत्नी राधिका ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें
उमरान मलिक को भी मिल सकता है मौका

अभिमन्यु ईश्वरन, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव, सौरभ कुमार और के एस भरत लाल गेंद की टीम का हिस्सा होंगे। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को पटरी पर लाने का एक और मौका मिल सकता है. टेस्ट टीम का हिस्सा बन चुके प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी के ए मैचों के लिये चुना जायेगा. शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी को भी शामिल किया जा सकता है. जम्मू कश्मीर के सनसनीखेज तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी मंच दिया जा सकता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर