18.4 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 02:58 am
18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Happy Hariyali Teej: अखंड सौभाग्य का पर्व तीज आज, दो वर्ष बाद महिलाएं सामूहिक रूप से करेंगी व्रत

Advertisement

अखंड सौभाग्य का पर्व तीज आज है. इसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. बाजारों में मेहंदी समेत चूड़ी और साड़ियों की खरीदारी में महिलाएं व्यस्त दिखीं. वहीं, गुजिया और ठेकुअा की भीनी-भीनी खुशबू सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Happy Hariyali Teej: अखंड सौभाग्य के पर्व तीज को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. दो वर्ष बाद व्रती सामूहिक रूप से पर्व में हिस्सा लेंगी. तीज की पूर्व संध्या पर बाजारों में भीड़ जुटी. एक ओर शृंगार की दुकानों में भीड़ लगी रही, तो दूसरी ओर शाम तक मेहंदी डिजाइनरों के पास कतार दिखी. राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित रंगरेज गली का कोना-कोना मेहंदी की खुशबू से महक रहा था. इसके बाद घर का कामकाज निबटा कर महिलाएं प्रसाद बनाने में जुट गयीं. धीरे-धीरे गुजिया और ठेकुअा की भीनी-भीनी खुशबू फैल गयी.

रंगरेज गली का कोना-कोना मेहंदी की खुशबू से महक उठा

महिलाओं में लोटस डिजाइन की मेहंदी का ट्रेंड दिखा. साथ ही महिलाओं ने हाथों में भरी-भरी मेहंदी भी लगायी. तीज को लेकर मेहंदी डिजाइनरों के पास प्री बुकिंग थी. रंगरेज गली में 500 रुपये जोड़ा मेहंदी लगायी जा रही थी. जैसे-जैसे शाम ढलती गयी, वैसे ही मेहंदी का रेट चार्ट भी बढ़ता जा रहा था. रंगरेज गली में मेहंदी डिजाइनर की कतार लगी हुई थी. गुजरात के भी मेहंदी डिजाइनर भी आये हुए हैं. डिजाइनर रंजन ने बताया कि दो साल बाद हमारे ग्रुप के आठ-दस युवाओं को मेहंदी लगाने का मौका मिल रहा है.

बंधेज साड़ी और चुनरी प्रिंट की चूड़ियों की खनक बरकरार

तीज पर बंधेज, लहरिया और घाट चोला की साड़ी की खास डिमांड रही. लाल ब्लाउज के साथ साड़ियों को डिजाइन किया गया था. बाला जी साड़ी केंद्र के संचालक सुनील बजाज ने बताया कि जामनगर का घाट चोला, बनारसी साड़ी, जयपुर का बंधेज और हैदराबाद की पाटन पटोला का कलेक्शन पेश किया गया. वहीं चुनरी प्रिंट की चूड़ियों की ज्यादा बिक्री हुई.

Also Read: Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज कल, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय

सुहाग की डलिया के लिए जुटी भीड़

महिलाएं देर शाम तक सुहाग दान सामग्री की डलिया खरीदती नजर आयीं. इसकी कीमत 60 से 120 रुपये के बीच थी़ कई ऐसे भी सेट तैयार किये गये थे, जिसमें मेहंदी, कंगन, लिपस्टिक और मेकअप के भी सामान थे. इसकी कीमत 120-220 रुपये है.

गुजिया और ठेकुआ का तैयार है हैंपर

तीज बाजार में गुजिया, ठेकुआ और अनरसा की महक फैल रही है. गुजिया और ठेकुआ का हैंपर तैयार है. मिथलानी गृह उद्योग की निशा झा ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही गुजिया और ठेकुआ तैयार कर लिया गया था. इनकी डिमांड झारखंड और बिहार में भी है.

नवविवाहितों का पहला तीज

खेलगांव की खुशबू कुमारी की शादी इसी वर्ष अप्रैल में हुई है. यह उनका पहला तीज है. इसके लिए मायके आयी हैं. वह कहती हैं कि तीज को लेकर काफी उत्साहित हूं. बहुत सारी खरीदारी की है. एक बार फिर दुल्हन की तरह सजने का मौका मिलेगा. वहीं, दीपाटोली की प्रियंका सिन्हा ने कहा कि शादी इसी वर्ष जुलाई में हुई है. वह पहले तीज व्रत को लेकर काफी उत्साहित हैं. व्रत की पूरी तैयारी हो गयी है. उन्होंने कहा कि हाथों में लोटस मेहंदी रचायी हूं. साड़ी और शृंगार की हर सामग्री की खरीदारी हो चुकी है. अखंड सौभाग्य का यह पर्व खुशी लेकर आया है.

Also Read: Hartalika Teej Vrat Katha: हरतालिका तीज व्रत कर रहीं महिलाएं पूजा के दौरान जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, जानें

60 वर्षों से कर रहीं तीज व्रत

अशोक नगर की ऊषा प्रसाद का आज 60वां तीज व्रत होगा. उनकी दोनों बहू विदेश में रहती हैं, लेकिन हर तीज में विशेष उपहार भेजती हैं. इस उम्र में भी तीज का पर्व धूमधाम से मनाती हैं. नयी नवेली दुल्हन की तरह शृंगार करती हैं. मेहंदी रचाती हैं. खास बात है कि दोनों बहू भी तीज करती हैं.

तीन बहुओं के साथ रखेंगी उपवास

कोकर निवासी रुमाली देवी 55 वर्षों से तीज का व्रत कर रही हैं. अब तो उनके साथ तीनों बहू माला शर्मा, कृष्णा और रंजू भी उपवास करती हैं. उन्होंने कहा कि परिवार में 15 सदस्य हैं. बड़े परिवार में पर्व-त्योहार का उल्लास ही अलग होता है.

Posted By: Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें