19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 02:07 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गुंजन ज्वेल्स डकैती केस : बिहार के गैंग पर शक, तफ्तीश में जुटी तीन SIT, बार-बार Cash मांग रहे थे अपराधी

Advertisement

Gunjan Jewels robbery case: धनबाद जिले के धनसार के गुंजन ज्वेल्स डाकाकांड में पुलिस को बिहार के गया और नवादा के गैंग के शामिल होने का शक है. दुकान संचालक के पुत्र अर्चित के अनुसार सभी अपराधी हिंदी, मगही में बात कर रहे थे. पुलिस को शक है कि घटना में लोकल लिंक का हाथ है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gunjan Jewels robbery case: धनसार के गुंजन ज्वेल्स डाकाकांड में पुलिस को बिहार के गया और नवादा के गैंग के शामिल होने का शक है. दुकान संचालक के पुत्र अर्चित के अनुसार सभी अपराधी हिंदी, मगही में बात कर रहे थे. सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष व रंग गोरा था. एक अपराधी लंबा, दुबला पतला था. एक अपराधी हाफ पैंट (थर्ड क्वार्टर) पहना हुआ था, एक मोटा था और एक हकला था. पुलिस को शक है कि घटना में लोकल लिंक का हाथ है. इसके बगैर इतनी बड़ी घटना नहीं हो सकती. घटना को अंजाम देने के लिए बाहर के गैंग को बुलाया गया था. जिस अंदाज से गैंग ने घटना को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि इस गैंग ने पहले भी कुछ घटनाओं को अंजाम दिया होगा. गोधर काली बस्ती के कुछ अपराधियों ने बाहर से अपराधियों को बुलाया होगा.

तीन एसआइटी को मिले हैं अलग-अलग काम

घटना की तह तक पहुंचने को धनबाद एसएसपी ने तीन एसआइटी का गठन किया है. इन्हें अलग-अलग काम सौंपा गया है. साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है. इसमें सरायढेला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वीर कुमार, केंदुआडीह अंचल प्रभारी किशोर तिर्की, तकनिकी शाखा सब इंस्पेक्टर मनीष पांडेय को रखा गया है. ये सीसीटीवी कैमरे का फुटेज, कॉल डंप, लोकेशन, तकनीकी विश्लेषण सहित अन्य तरह की जांच करेंगे. दूसरी टीम बैंक मोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है. इसमें सब इंस्पेक्टर रमण कुमार विश्वकर्मा, अनुपम एक्का, रोशन, रोहित, घनश्याम गंझू और एसआइटी टीम के सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार को रखा गया है. इन्हें संदिग्ध लोगों से पूछताछ और रेकी करने वालों को पकड़ने का काम सौंपा गया है. तीसरी टीम धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय कुमार और केंदुआडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनायी गयी है. इसमें सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार यादव व माइकल कोड़ा को रखा गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News : गुंजन ज्वेल्स में डकैती मामले में 24 घंटे बाद भी धनबाद पुलिस के हाथ खाली

अर्चित के बयान पर मामला दर्ज

गुंजन ज्वेल्स के मालिक अर्चित अग्रवाल के फर्द बयान पर रविवार को धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अर्चित ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम में अपने भाई सुमित अग्रवाल के साथ दुकान में थे. शाम में पांच लड़के, जिसमें कुछ मास्क लगाये हुए थे दुकान में घुसे और दोनों भाई पर पिस्टल तान दी. घुसने के समय गार्ड ने रोकने का प्रयास किया, तो उसे धक्का देते हुए पांचों अंदर घुसे थे. एक व्यक्ति ने गार्ड को बंधक बनाया. चार ने अपनी-अपनी पिस्टल तान कर धमकी दी. बिना मास्क के पीला टी शर्ट पहने हुए एक लड़के ने कहा कि कितना गहना सोना का है. बैग में डालो, नहीं तो गोली मार देंगे. मैं और मेरे भाई ने विरोध किया तथा रोकने का प्रयास किया तो अपराधी मारपीट करने लगे. मेरा शर्ट फाड़ दिया. एक अपराधी खुद दुकान में रखा गहना बैग में भरने लगा. इसी बीच अपराधी हम लोगों भाई को तथा गार्ड के साथ मारपीट करते रहे. मेरा भाई दुकान से बाहर निकलने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने उसे निकलने नहीं दिया. एक अपराधी लंबा, गठीला बदन का था. वह जींस पैंट पहने हुए था, उसने कहा किसी को गोली नहीं लगनी चाहिए. शांति से सभी जेवर दे दो. मैंने रोकने का प्रयास किया, तो अपराधी ने गोली चला दी. गोली नहीं लगी.

Also Read: Jharkhand News : करमा मनाने रामगढ़ गयीं तीन बहनें नहाने के दौरान दामोदर नद में डूबीं, दो की हुई मौत

कैश मांग रहे थे अपराधी

गुंजन ज्वेल्स के मालिक अर्चित अग्रवाल ने बताया कि लूटपाट के दौरान कुल पांच गोलियां चलायी गयी. इसमें एक गोली मेरे दायें हाथ में लगी. इस कारण मैं वहीं बैठ गया. गार्ड के साथ ले लोग लगातार मारपीट करते रहे. एक गोली शीशा में मारी. 10 मिनट दुकान में रखा सोना जबरदस्ती लूट कर सफेद रंग की स्कॉर्पियो से फरार हो गये. अर्चित के अनुसार उसकी दुकान के जेवर में हॉल मार्क होता है. अपराधियों ने दो किलो स्वर्णाभूषण लूटा है. अर्चित ने पुलिस को बताया कि दुकान में रखा जेवर ले लेने के बाद अपराधियों ने कैश के लिए धमकाना शुरू कर दिया. लगातार कैश की जानकारी मांग रहे थे, उन्हें बताया गया कि कैश नहीं है, इसके बाद भी बार-बार हथियार दिखा कर कैश की मांग कर रहे थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें