Ganesh Visarjan: महाराष्ट्र में गणेशोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. आम से लेकर खास लोग हर कोई पूरे श्रद्धा से गणपति बप्पा का अपने घर पर स्वागत करते है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भगवान गणेश का अपने घर में स्वागत किया. एक्टर ने पांच दिन बाद परिवार संग बप्पा को विदा किया. सोनू बप्पा की मूर्ति को विसर्जन के लिए जाते दिखे.
सोनू सूद ने गणेश चतुर्थी की शुरुआत में ही अपने इंस्टाग्राम पर गणपति बप्पा के साथ तसवीरें पोस्ट की थी. बप्पा के सामने हाथ जोड़े दिखे थे. अब कुछ फोटोज सामने आई है, इसमें वो गणपति की मूर्ति अपने हाथ में लिए परिवार संग दिखे. एक्टर ने पूरे विधि विधान के साथ विसर्जन किया. इस दौरान उनकी पत्नी सोनाली और दोनों बेटे भी नजर आए.
![Ganpati Visarjan: सोनू सूद ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा को विदा, पत्नी और बेटों के साथ एक्टर आए नजर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/7ae6c762-4262-4a9e-b86e-8d392368b88a/sonu_sood_son_ganesh_puja.jpg)
गणपति विसर्जन से पहले सोनू सूद की पत्नी सोनाली ने आरती की. बता दें कि पिछले 20 सालों से एक्टर पूरी श्रद्धा से गणपति बप्पा को अपने घर बुलाते है. शिल्पा शेट्टी, अर्पिता खान, अर्जुन बिजलानी, ‘कुंडली भाग्य’ के अभिषेक कपूर ने अपने घर पर गणपति का स्वागत किया. शिल्पा गणपति बाबा को बहुत मानती है और हर साल वो बड़े ही धूम-धाम से ये उत्सव मनाती है.
![Ganpati Visarjan: सोनू सूद ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा को विदा, पत्नी और बेटों के साथ एक्टर आए नजर 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/d1ab1b94-3569-41d5-ae86-b5819966fe24/sonu_sood_2.jpg)
सोनू सूद को आज लोग उनकी फिल्मों से ही नहीं, बल्कि उनके नेक कामों के लिए भी जानते है. सोनू लगातार दो सालों से लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे है. मदद का ये सिलसिला कोरोना के समय शुरू हुआ और अबतक जारी है. सोनू कभी भी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते.
फिल्मों की बात करें तो सोनू सूद पिछली बार फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. लेकिन चंदबरदाई के रोल में सोनू ने सबको इम्प्रेरस कर दिया. उनकी आने वाली फिल्मों में जी स्टूडियोज की एक्शन-थ्रिलर फतेह शामिल है, जिसके लिए वह अक्टूबर में शूटिंग शुरू करेंगे. इसके अलावा वो विजय एंथोनी के साथ उनकी एक तमिल फिल्म भी है.