21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:51 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandGumlaगोल्डेन ऑवर में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल तो...

गोल्डेन ऑवर में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल तो मिलेंगे 5 हजार रुपये

- Advertisment -

गुमला: गुमला पुलिस प्रशासन व सड़क सुरक्षा की टीम ने शुक्रवार को गुमला शहर के एसएस बालिका प्लस टू हाईस्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने का सुझाव दिया. साथ ही गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) की विस्तार से जानकारी दी.

बताया कि मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन ऑवर में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप 5000 रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है. इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने और सड़क दुर्घटना में शिकार लोगों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज करायें. ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है. मदद करने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन के तहत 5000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस दौरान एसपी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल करने एवं मोबाइल का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया.

एसपी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारियों से खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें. ताकि सड़क हादसे बंद हो सके. प्राय: देखा जाता है कि सड़क हादसे में जान-माल की हानि होती है. सड़क हादसे बंद होंगे तो जान-माल की भी हानि नहीं होगी. मौके पर चंद्र लाल, प्रणव कुमार, मनोज कुमार, कुमार प्रभाष, मंटू रवानी, रोड एनालिस्ट प्रनय कांसी, आईआरएडी के रामानंद कुमार सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

गुमला: गुमला पुलिस प्रशासन व सड़क सुरक्षा की टीम ने शुक्रवार को गुमला शहर के एसएस बालिका प्लस टू हाईस्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने का सुझाव दिया. साथ ही गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) की विस्तार से जानकारी दी.

बताया कि मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन ऑवर में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप 5000 रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है. इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने और सड़क दुर्घटना में शिकार लोगों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज करायें. ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है. मदद करने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन के तहत 5000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस दौरान एसपी ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का इस्तेमाल करने एवं मोबाइल का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया.

एसपी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारियों से खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें. ताकि सड़क हादसे बंद हो सके. प्राय: देखा जाता है कि सड़क हादसे में जान-माल की हानि होती है. सड़क हादसे बंद होंगे तो जान-माल की भी हानि नहीं होगी. मौके पर चंद्र लाल, प्रणव कुमार, मनोज कुमार, कुमार प्रभाष, मंटू रवानी, रोड एनालिस्ट प्रनय कांसी, आईआरएडी के रामानंद कुमार सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें