28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

माफिया बबलू बनना चाहता था अफसर, बन गया क्राइम की दुनिया का डॉन, जानें किडनैपिंग से अंडरवर्ल्ड तक का सफर

Advertisement

कभी आतंक के पर्याय बबलू श्रीवास्तव में अब वह दबंगई नहीं है.उम्र बढ़ने के साथ ही बातचीत का लहजा भी बदला है. उसके पिता विश्वनाथ प्रताप श्रीवास्तव जीटीआई में प्रिंसिपल थे. बबलू का बड़ा भाई विकास श्रीवास्तव आर्मी में कर्नल है. बबलू भी आईएएस या सेना में अफसर बनना चाहता था. मगर, कॉलेज की राजनीति ने...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bareilly News: एक वक्त था, जब माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव के नाम से लोग कांपते थे. उससे जिंदगी के लिए रहम की भीख मांगते थे. लेकिन, उसने बहुत से लोगों को रहम की भीख नहीं दी. इसीलिए किडनैपिंग किंग से अंडरवर्ल्ड तक में उसका नाम गूंजने लगा. कभी दाऊद इब्राहिम का खास माना जाता था. मगर कहते हैं, वक्त की हर शैय गुलाम है. वहीं बबलू श्रीवास्तव बीमारियों से बहुत दुखी है. वह ऊपर वाले से (ईश्वर) से रहम की भीख मांग रहा है .शुगर के कारण ब्लड प्रेशर समेत कई बीमारियां हो गई हैं.

- Advertisement -

बनन चाहता था अफसर, बन गया किडनैपर

आंखों की रोशनी भी कम हो गई. जिसके चलते सर्जरी हुई है. मगर, अब डॉक्टर बताते हैं, कभी आतंक के पर्याय बबलू श्रीवास्तव में वह दबंगई नहीं है.उम्र बढ़ने के साथ ही बातचीत का लहजा भी बदला है. माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव का असली नाम ओम प्रकाश श्रीवास्तव है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है. उसके पिता विश्वनाथ प्रताप श्रीवास्तव जीटीआई में प्रिंसिपल थे. बबलू का बड़ा भाई विकास श्रीवास्तव आर्मी में कर्नल है. वह आईएएस या सेना में अफसर बनना चाहता था. मगर, कॉलेज की राजनीति ने किडनैपकिंग से अंडरवर्ल्ड तक पहुंचा दिया.

कॉलेज में छोटी से गलती से जुर्म की दुनिया में एंट्री

बबलू श्रीवास्तव की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी. लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ का छात्र था.1982 में लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव हो रहा था. इसमें बबलू का दोस्त नीरज जैन महामंत्री पद के चुनाव में उम्मीदवार था. कॉलेज में प्रचार जोरों पर था. छात्र नेताओं के दो गुटों के मारपीट हो गई. इसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मार दिया. घायल छात्र का संबंध लखनऊ के माफिया अन्ना से था.

बदले की आग में बन गया जुर्म की दुनिया का बादशाह

अन्ना शुक्ला ने बबलू को आरोपी बनाकर जेल भिजवा दिया. बबलू के खिलाफ यह पहला मुकदमा था. इससे उसके मन में नफरत की आग जलने लगी. वह जेल से छूटकर आया. इसके बाद अन्ना ने फिर स्कूटर चोरी के झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया. इसके बाद परिजनों ने जमानत भी नहीं कराई. बबलू को महीनों जेल में रहना पड़ा. इससे परेशान होकर बबलू ने अपना घर छोड़ दिया. वह हॉस्टल में रहने लगा. इसके साथ ही अन्ना के विरोधी माफिया राम गोपाल मिश्रा के संपर्क में आ गया. यहां से उसने जुर्म की दुनिया में एंट्री की. फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

नेपाल के माफिया ने कराई दाऊद इब्राहिम से मुलाकात

बबलू श्रीवास्तव ने कॉलेज से लॉ की पढ़ाई पूरी की थी, लेकिन वह अपराध की दुनिया में आगे बढ़ चुका था. 1984 से शुरू हुआ उसका अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा था. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अवैध वसूली और हत्या जैसे तमाम मुकदमें दर्ज थे. 1989 में पुलिस से बचने के लिए नेपाल चला गया. नेपाल के माफिया डॉन और राजनेता मिर्जा दिलशाद बेग ने उसकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से कराई. वह दाऊद के साथ काम करने लगा. मगर, 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के बाद दाऊद से रिश्ते खराब हो गए.

पुणे के एडिशनल कमिश्नर की हत्या में उम्रकैद

बबलू श्रीवास्तव ने तमाम हत्याएं की थी. मगर, पुणे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर आईडी अरोड़ा की हत्या के मामले में बबलू का नाम सुर्खियों में आया. बबलू और उसके साथी मगे सैनी ने सरेआम एडिशनल कमिश्नर को गोलियों से भून दिया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए. उसे और उसके साथियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इसके बाद से तीनों जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच हैं.

एसटीएफ के संस्थापक आईपीएस ने किया खुलासा

बरेली के पूर्व डीआईजी एवं यूपी एसटीएफ के संस्थापक सदस्य डीआईजी राजेश पांडे ने अपनी वीडियो सीरीज “किस्सागोई” में सिलसिलेवार ढंग से बबलू श्रीवास्तव के बारे में बयान किया है. उनका कहना था कि, उस दौर की बात है, जब शताब्दी खत्म होने वाली थी, लेकिन लखनऊ की जरायम की दुनिया में एक नया गैंग मजबूती से कदम जमा रहा था. यह गिरोह था बबलू श्रीवास्तव का, जिसके दुस्साहस के पीछे अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम का दिमाग काम कर रहा था.

यूपी एसटीएफ ने तोड़ी बबलू श्रीवास्तव के गैंग की कमर

एक के बाद एक वारदात से यूपी की पुलिस थर्रा रही थी. इसी बीच यूपी एसटीएफ का गठन हुआ. इसके बाद लंबा वक्त बबलू श्रीवास्तव और पुलिस के बीच जोर आजमाइश में गुजरा. बबलू श्रीवास्तव के गैंग की कमर टूटने से लेकर उसके जेल के सलाखों के पीछे जाने तक का घटनाक्रम रोमांचकारी उतार चढ़ाव की लंबी शृंखला है.

एसटीएफ ने किया शिवप्रकाश का एनकाउंटर

डीआईजी का कहना था कि 22 सितंबर 1998 को शिवप्रकाश के एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ का देश भर में नाम हुआ. छह सितंबर को गुजरात के भुज निवासी नमक व्यवसायी बाबूराम सिंघवी के अपहरण की कोशिश हुई थी. वहां पुलिस को दो मोबाइल मिले, जिनसे पता लगा कि लखनऊ से घटना का लिंक है. तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवानी भुज से सांसद थे.

कोलकाता में हुई मुठभेड़ में मारे गए बबलू के चार साथी

यूपी एसटीएफ को गुजरात की घटना में लग गया कि कहीं शिवप्रकाश या उसके गैंग ने तो नहीं कराई. पता लगा कि बबलू श्रीवास्तव ने लखनऊ के नए अपराधियों से यह अपहरण कराने की कोशिश की थी. इसके बाद एसटीएफ बबलू की तलाश में जुट गई. कोलकाता में हुई मुठभेड़ में यूपी की एसटीएफ ने बबलू के चार साथियों को मारकर कमर तोड़ दी.

बरेली सेंट्रल जेल में 1999 से बंद है बबलू और उसका साथी

बबलू और उसके साथी मंगेश उर्फ मंगे एवं कमलकिशोर सैनी 1999 से बरेली सेंट्रल जेल में बंद हैं. नैनी जेल से इन्हें प्रशासनिक आधार पर बरेली जेल ट्रांसफर किया गया था. पुणे के एसीपी एलडी अरोड़ा की हत्या के मामले में यह लोग सजा पा चुके हैं, कई और मामलों में दिल्ली, लखनऊ व अलग राज्यों में तारीख पर जाते रहते हैं.

जेल में लिखा ‘अधूरा ख्वाब’

बताया जाता है कि बबलू श्रीवास्तव वर्ष 1995 में मॉरिशस में पकड़ा गया था, उसके बाद उसे भारत लाया गया. बबलू ​श्रीवास्तव पर करीब 60 से अधिक अ​पराधिक मुकदमें दर्ज हैं. कोर्ट ने भी उसे कई मामलों मे सजा सुनाई है. कई बार सुनने में आया कि बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या की साजिश रची जा रही है. इस साजिश के ​पीछे डी कंपनी का नाम है. हालांकि, पुलिस भी इस बात का खुलासा कर चुकी है कि बबलू श्रीवास्तव की हत्या के लिए बड़ी सुपारी दी गई थी, लेकिन वह बच गया.

फिलहाल, वह बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. बता दें कि जेल में कैद बबलू श्रीवास्तव ने ‘अधूरा ख्वाब’ नाम की एक किताब लिखी. इस किताब में माफिया ने अपनी जिंदगी की कई घटनाओं का जिक्र किया है. इस किताब में उन वारदातों को उल्लेख किया गया है. जिसकी वजह से बबलू श्रीवास्तव का नाम किडनैपिंग किंग में तब्दील हो गया. उसने इस किताब में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात और उसके साथ काम करने का जिक्र भी किया है. इसके साथ ही बबलू ने दाऊद से दुश्मनी और गैंगवार को भी किताब में जगह दी है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें