मिशन 2024 (Mission 2024) की तैयारी में जुटी जदयू और राजद बिहार में अपने सहयोगी दल कांग्रेस को लेकर एक समान राय रखती है. जेडीयू ने नीतीश कुमार को अधिकृत किया है कि वो भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करें और एक मंच पर साथ लेकर आएं. इस सिलसिले में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली दौरा किया और विपक्षी दलों के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी की. अब लालू यादव (Lalu Yadav) व नीतीश कुमार एकसाथ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)से मिलने जाएंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर करीब दर्जन भर नेताओं से मुलाकात की. ये मुलाकात आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने की तैयारी व इसी मुद्दे पर विचार-विमर्श को लेकर थी. इस दौरान सबसे पहले नीतीश कुमार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ही मिले. दोनों नेताओं के बीच करीब घंटे भर बातचीत हुई.
राहुल गांधी व नीतीश कुमार के बीच हुई वार्ता का ब्यौरा खुलकर सामने नहीं रखा गया. लेकिन दोनों के बीच सार्थक वार्तालाप की बात जरुर कही गयी. नीतीश कुमार ने इस दौरान ये बयान दिया था कि जल्द ही वो सोनिया गांधी से भी मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब राजद नेता सह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया है कि जल्द ही लालू यादव व नीतीश कुमार एकसाथ दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलेंगे.
![मिशन 2024: सोनिया गांधी से मुलाकात करने साथ जाएंगे लालू यादव व नीतीश कुमार, कांग्रेस को लेकर आया बयान 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/53062576-7dc0-4ec8-b8e0-f487b9335557/sonia_lalu_nitish.jpg)
राजद और जदयू के नेताओं का कांग्रेस को लेकर स्पष्ट रूख है. पहले जदयू की ओर से साफ कहा गया था कि वो लोग कांग्रेस को साथ लेकर ही एकजुट होंगे. अगर भाजपा को हराना है तो कांग्रेस के बिना ये संभव नहीं है. वहीं अब तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि कांग्रेस अभी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा को हराने में इसकी बड़ी भूमिका होगी. उधर तेलंगाना सीएम केसीआर व हरियाणा में इनोलो समेत कई दल ऐसे भी हैं जो गैर भाजपा के साथ ही गैर कांग्रेसी दलों में ही दिलचस्पी दिखा रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan