![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/df3b0634-ab2d-4bb6-b09b-aedfc7b133c5/jasprit_bumrah.jpg)
एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. इधर बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हो गयी.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/e7763f21-14e8-46d3-b500-9f2a38a5a60a/Harshal_Patel.jpg)
बुमराह के पीठ में चोट लगी थी जबकि हर्षल की मांसपेशियों में खिंचाव था. इन दोनों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) किया और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने उन्हें फिट घोषित किया.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/a20e5890-76fc-423c-a15c-cd4769e3861a/Ashwin.jpg)
रवि बिश्नोई विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने से चूक गये. बिश्नोई की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी गयी.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/0cad3d6b-2d99-4a97-a0cb-257c73ad6b84/Mohammad_Shami.jpg)
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे. वह विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली शृंखलाओं की टीम का हिस्सा होंगे. शमी उन चार स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे. विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शमी के अलावा श्रेयस अय्यर, बिश्नोई और तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल हैं.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/b0cbf6f3-ab35-42dc-af3c-9c10415f50d0/rohit_sharma.jpg)
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. हालांकि उनकी कप्तानी में भारत के लिए एशिया कप शानदार नहीं रहा और सुपर चार के मुकाबले से ही बाहर हो गया.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/35e96a80-20cb-43b1-a365-efa9bc413db6/kl_rahul.jpg)
केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पारी की शुरुआत करते नजर आयेगी.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/ad10a1d6-9650-4a4e-b592-bb90423e6de6/Akshar_Patel.jpg)
अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेहतरीन खेलाड़ी साबित हो सकते हैं. क्योंकि उनके पास शानदार स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी का कौशल है.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/86c46eca-5988-48a4-9e3c-721a31a055b4/Arshdeep_Singh.jpg)
अर्शदीप सिंह बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. खासकर डेथ ओवर में अर्शदीप काफी असरकारक साबित हुए हैं. आखिरी ओवर में उनके पास विकेट लेने और रन रोकने की कला मौजूद है. अर्शदीप यॉर्कर के विशेषज्ञ गेंदबाज माने जाते हैं.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/a7b027a7-0de4-4d7d-a4f5-d52b6be7f426/Bhuvneshwar_Kumar.jpg)
भुवनेश्वर कुमार हाल के दिनों में टी20 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है. खासकर नयी गेंद के साथ भुवी काफी घातक साबित हुए हैं. पावरप्ले में भुवी सबसे अधिक विकेट टी20 क्रिकेट में लिये हैं.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/f337f1eb-c048-4a51-9e90-7fe12c304fe6/Deepak_Hooda.jpg)
दीपक हुड्डा टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. जिनके पास बेहतरीन गेंदबाजी का अनुभव है, तो मध्यक्रम में ये बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/965c8ae3-ab39-4a96-bc9a-8068bac4ff7f/Surya_Kumar_Yadav.jpg)
सूर्यकुमार यादव जब से चोट से उबर कर टीम में वापसी किये हैं, उनका बल्ला आग उगल रहा है. हाल के दिनों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एशिया कप में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पांच मैचों उन्होंने 139 रन बनाया.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8f207164-d742-4c2f-bbbe-a172df5cf227/virat_kohli.jpg)
विराट कोहली खराब फॉर्म से उबर चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में उन्होंने शानदार 122 रन की तूफानी पारी खेली और करीब 3 साल के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जमाया. कोहली ने एशिया कप में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से पांच मैचों में 276 रन बनाया.
![Icc T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में ये स्टार खिलाड़ी बनायेंगे भारत को चैंपियन, देखें पूरी टीम इंडिया 13 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/191f87bc-0839-4d25-a640-57f4c3842db3/Yuzvendra_Chahal.jpg)
युजवेंद्र चहल टी20 के विशेषज्ञ स्पिनर माने जाते हैं. अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से वो हमेशा बल्लेबाजों को फंसाते हैं.