पटना. नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है. आज की बैठक में कुल 19 एजेंडे पर मुहर लगी है. राज्य कैबिनेट ने जूनियर डॉक्टरों का इंटर्नशिप स्टाइपेंड में इजाफा कर दिया है. राज्य कैबिनेट ने इंटर्नशिप को 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पाटलिपुत्र, पटना, मुंगेर और पूर्णिया यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 370 पदों की स्वीकृति दी गई है.
![बिहार में जूनियर डॉक्टरों के इंटर्नशिप स्टाइपेंड में इजाफा, नीतीश कैबिनेट ने 9 एजेडों पर लगायी मुहर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/ab812598-beb7-4549-9b49-d45772c3937b/41e77b39_1da1_42bb_8c83_7d5a70b77d54.jpg)
सूखे की बनती स्थिति के लिए 60 करोड़ रुपए की निकासी पर भी मुहर लग गयी है. कैबिनेट ने राशि निकासी और खर्च पर मुहर लगा दी है. 29 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि पर भी मुहर लग गयी है. डीजल अनुदान के लिए अकासमिकता निधि से निकासी के प्रस्ताव को भी राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
बिहार में दुराचार पीड़ितों को अब जल्द न्याय की उम्मीद बंधी है. राज्य कैबिनेट ने 54 एडीजे के पदों का सृजन किया है. विशेष न्यायालय के लिए पद सृजित इस पद से दुराचार और POCSO के लिए विशेष न्यायालय का गठन हो पायेगा.