16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:54 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अनशन कर रहे छात्रों ने की आत्मदाह की कोशिश, उग्र छात्रों को शांत कर रही पुलिस

Advertisement

कॉलेज प्रशासन अपनी शर्तों से पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस वजह से छात्रों में काफी नाराजगी है. एक छात्र ने बताया कि अब तो पुलिस हम लोगों के घरों पर पहुंचकर घरवालों को धमकी दे रही है कि अपने बच्चों को या तो घर बुला लो या तो उनसे बोलकर अनशन खत्म करवाओ. छात्रों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Allahabad University: पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाली इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि (Fee Hike) का मामला अब राजनीतिक होता जा रहा है. सोमवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी छात्रों की बात सरकार तक लेकर जाएगी. छात्रों की हर मांग पूरी कराई जाएगी. छात्रों के आमरण अनशन का सोमवार को 14वां दिन है. इस बीच छात्रों ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की.

- Advertisement -

पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

हालांकि, कॉलेज प्रशासन अपनी शर्तों से पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस वजह से छात्रों में काफी नाराजगी है. एक छात्र ने बताया कि अब तो पुलिस हम लोगों के घरों पर पहुंचकर घरवालों को धमकी दे रही है कि अपने बच्चों को या तो घर बुला लो या तो उनसे बोलकर अनशन खत्म करवाओ. छात्रों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है. एक छात्र ने स्थानीय मीडिया को कहा, ‘अगर जिले के एसएसपी और एसपी मुझे स्पष्टीकरण दे कि वे मेरे घर क्यों गये? अगर वे स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो मैं इसी जगह अपने परिवार के स्वाभिमान के लिए कॉलेज परिसर में आत्मदाह कर लूंगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रसाशन की और पुलिस की होगी. छात्र आदर्श भदौरिया की आत्मदाह की चेतावनी से हड़कम्प मच गया. छात्र ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

साथियों को छोड़ने की जिद पर अड़े रहे

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इसके बाद छात्र आदर्श भदौरिया ने आत्महत्या का प्रयास किया. उसका साथ देते हुए आदर्श भदौरिया के साथ दर्जनों छात्रों ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया.  मौके पर भारी पुलिस बल आत्महत्या करने से रोकने का प्रयास करने लगी. अनशन के स्थान पर अचानक ही माहौल गर्म हो गया. छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. जिन छात्रों ने खुद पर मिट्टी का तेल डाला था, उन पर पानी डालना पड़ा. छात्रों को पुलिस हिरासत ने हिरासत में लेने का प्रयास किया. इससे वे और बउग्र होने लगे. छात्रों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर कई छात्रों को चोटें आईं जिसके बाद छात्र उग्र हो गए. छात्र बड़ी संख्या में अपने गिरफ्तार किए साथियों को छोड़ने की जिद पर अड़े रहे.

यूनिवर्सिटी छावनी में तब्दील

इस घटना के बाद छात्र भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों ने बाहर निकल कर सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे. हालांकि, पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया. परिसर में हालात तनावपूर्ण हैं. सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान परिसर को घेरे हुए हैं. सीओ कर्नलगंज ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हालात की जानकारी देते हुए मौके पर आने का अनुरोध किया.

Also Read: प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत, 10 घायल, सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें