![Bali Trip: बाली घूमने जाना है? ऐसे बनायें बजट फ्रेंडली प्लान 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/9c61f004-28ec-4666-a67b-a8fd49ea229a/bali4.jpg)
यदि आप अपने कम बजट के कारण बाली घूमने जाने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं तो और हम यहां आपके लिए लाये हैं बाली की यात्रा के लिए एक किफायती गाइड.
![Bali Trip: बाली घूमने जाना है? ऐसे बनायें बजट फ्रेंडली प्लान 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/23b17b26-e93b-4a8d-abc3-59486ae94c0e/bali5.jpg)
जब भी आप बाली ट्रिप प्लान करें सबसे पहले अपनी करेंसी एक्सचेंज करें. इसके लिए किसी भी बैंक के ट्रैवल इंटरनेशनल कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
![Bali Trip: बाली घूमने जाना है? ऐसे बनायें बजट फ्रेंडली प्लान 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8c452644-5510-498f-affa-6e212dbda1bc/bali1.jpg)
बाली में अच्छा समय बिताने के लिए कम से कम एक सप्ताह की योजना बनाएं. खूबसूरत अनुभव के लिए आप आस-पास के देशों का दौरा करने का प्लान भी बना सकते हैं.
![Bali Trip: बाली घूमने जाना है? ऐसे बनायें बजट फ्रेंडली प्लान 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/6af61297-ae12-422c-9086-a00662243fa0/bali.jpg)
इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो रिजार्ट के कमरे में कम और बाहर ज्यादा रहते हैं ऐसे में महंगे रिसॉर्ट्स लेने के बाद सस्ते रिसॉर्ट्स में ठहरने का प्लान बनायें.
![Bali Trip: बाली घूमने जाना है? ऐसे बनायें बजट फ्रेंडली प्लान 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/46afe5f2-ba1b-48c6-a574-4bf5f016a2f3/bali_5.jpg)
अगर आप शाकाहारी हैं तो बाली में कुछ समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार रहें. स्थानीय रेस्तरां में जाएं और शेफ से बात करें ताकि उन्हें आपकी पसंद का कुछ मिल सके.
![Bali Trip: बाली घूमने जाना है? ऐसे बनायें बजट फ्रेंडली प्लान 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/feb79401-0bb2-4ea4-8417-b72c21282db2/bali_3.jpg)
बाली में घूमने के लिए असीमित स्थान हैं. जतिलुविह राइस टैरेस और माउंट बटूर से लेकर तनाह लोट मंदिरों तक, आप इन जगहों को मिस नहीं कर सकते.