27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:21 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आज से आम लोगों के लिये खुल जायेगा नवनिर्मित टाला ब्रिज, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन

Advertisement

पश्चिम बंगाल के कोलकाता को उत्तर 24 परगना जिले से जोड़ने वाला नवनिर्मित टाला ब्रिज गुरुवार से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा.दो वर्षों में 468 करोड़ रुपये की लागत से 750 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पश्चिम बंगाल के कोलकाता को उत्तर 24 परगना जिले से जोड़ने वाला नवनिर्मित टाला ब्रिज गुरुवार से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा. कोलकाता में रहने वाले लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) आज शाम में नये टाला ब्रिज का उद्घाटन करेंगी. सूत्रों ने बताया कि टाला ब्रिज पर शुरुआत में केवल हल्के वाहन चलाये जायेंगे. स्थिति का आकलन करने के बाद और रिपोर्ट संतोषजनक पाये जाने पर ही भारी वाहन चलाने का निर्णय लिया जायेगा. दो वर्षों में 468 करोड़ रुपये की लागत से 750 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण किया गया है. माझेरहाट पुल के ढह जाने के बाद खतरे से बचने के लिए पुराने टाला पुल को तोड़कर नया ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया.

- Advertisement -

नये टाला ब्रिज ने आम लोगों की समस्या बढ़ाई 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले ब्रिज के बीच में गैप हुआ करता था. वहां से सीढ़ियां थीं, जिससे नीचे उतर कर आम लोग आरजी कर अस्पताल पहुंच जाते थे. इतना ही नहीं, इससे चितपुर स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होता था. शिकायत यह है कि अभी सीढ़ियां होने के बावजूद नीचे जाने के लिए कोई ‘कट आउट’ या खाली जगह नहीं है, टाला ब्रिज के पुराने रूट को बिल्कुल बदल दिया गया है. नतीजतन जो लोग पाइकपाड़ा की तरफ से आना चाहेंगे, उन्हें लंबी दूरी पैदल ही तय करनी पड़ेगी, क्योंकि ब्रिज पर कोई बस स्टैंड नहीं बनेगा. गौरतलब है कि टाला ब्रिज की जर्जर हालत के कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया था.

टाला ब्रिज को तैयार करने में 468 करोड़ रुपये खर्च

ब्रिज के खुलने की तारीख को लेकर काफी समय से अटकलें लगायी जा रही थीं. राज्य प्रशासन पूजा से पहले ब्रिज खोलना चाहता थी. इसके जीर्णोद्धार पर करीब 468 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, फिर भी इसके आस-पास रहने वाले घोषबागान, चितपुर, लॉकगेट रोड, चूड़ीपाड़ा, गंगाधार, केएनडी रोड जैसे इलाके के लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसे लेकर वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस मामले में स्थानीय पार्षद सुमन सिंह व बोरो एक के चेयरमैन तरुण साहा के अलावा विधायक अतीन घोष हर कोई पल्ला झाड़ रहा है. लिहाजा स्थानीय लोगों ने एलान किया है कि ब्रिज का जब उद्घाटन होगा, तो उस वक्त वे मुख्यमंत्री के सामने ही विरोध प्रदर्शन कर अपनी समस्या के समाधान करने की गुजारिश करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें