![कुछ चीजें कभी बदल नहीं सकती...प्रतिभा को हर जगह मिलता है सम्मान, Nepotism पर बोली सोहा अली खान 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/6c9680dc-c157-437f-90d0-364566ac4916/soha_ali_khan.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टारकिड है, जो आज बी-टाउन पर राज कर रहे हैं. इनमें अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सुहाना खान, सोहा अली खान और करीना कपूर खान जैसे कई बड़े चेहरे हैं. हालांकि इन्हें कई बार बिना किसी वजह के ट्रोल भी किया जाता है.
![कुछ चीजें कभी बदल नहीं सकती...प्रतिभा को हर जगह मिलता है सम्मान, Nepotism पर बोली सोहा अली खान 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/116579b4-ce08-4ad1-b1d5-8a0296728e0b/soha_ali_khan_photo.jpg)
इसको लेकर अब सोहा अली खान ने बातचीत की है. उन्होंने स्टारकिड होने के फायदे और नुकसान बताएं हैं. बॉलीवुडलाइफ के साथ बातचीत में, जब अभिनेत्री से पूछा गया कि स्टार किड्स होने पर ट्रोल किया जाता है. जिसपर सोहा ने कहा, “मुझे लगता है कि इस तरह की चीजें यानी की नेपोटिज्म इंडस्ट्री में आज भी मौजूद हैं.
![कुछ चीजें कभी बदल नहीं सकती...प्रतिभा को हर जगह मिलता है सम्मान, Nepotism पर बोली सोहा अली खान 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/31b9db5a-1228-4a37-ad28-2f10be8b06ba/soha_ali_khan_photos.jpg)
सोहा अली खान ने कहा, मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि कोई भी इंडस्ट्री हो चाहे ये ग्लैमर की हो या फिर क्रिकेट की. हर जगह टैलेंट को मौका दिया जाता है. जिसमें प्रतिभा है, वह एक ना एक दिन चमकता ही है.
![कुछ चीजें कभी बदल नहीं सकती...प्रतिभा को हर जगह मिलता है सम्मान, Nepotism पर बोली सोहा अली खान 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/d8afe020-6940-4e85-8c90-892da59c20b6/soha_ali_khan_pic.jpg)
सोहा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ क्यूट-क्यूट से वीडियो पोस्ट करती रहती है. जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा इम्प्रेस हो जाते है.
![कुछ चीजें कभी बदल नहीं सकती...प्रतिभा को हर जगह मिलता है सम्मान, Nepotism पर बोली सोहा अली खान 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/30ebfc0e-73ba-4337-be2c-08059acc7a56/soha_ali_khan_pics.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान को आखिरी बार हश हश में देखा गया था. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. एक्ट्रेस ने इसके अलावा भी कई फिल्मों में काम किया है.