15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 10:48 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 27 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Advertisement

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Nitish Kumar ने कैबिनेट की बैठक में लगायी मुहर

- Advertisement -

Nitish Kumar की अध्यक्षता में आयोजित ‍Bihar कैबिनेट की बैठक में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के फैसले पर मुहर लग गया है. बैठक का आयोजन मुख्य सचिवालय में किया गया था. मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के लोगों को दुर्गा पूजा और दिपावली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मोहर लगाई गई है. इसके अंतर्गत कई विभागों में पदों का सृजन किया गया है. 6300 अमीन के पदों को भी जल्द भरा जाएगा. सभी विभागों में जल्द से जल्द बहाली निकाली जाएगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar में 6 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

Bihar में 6 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है. मंगलवार की दोपहर सभी आईपीएस अधिकारियों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. सीनियर आईपीएस अधिकारी आर मलार विजी को कमजोर वर्ग का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. वहीं गया के एसपी राकेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में लड़कियों की दारू पार्टी पर पुलिस का छापा

शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार में बर्थडे पार्टी में शराब पीने के बाद तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजा रहे दो युवतियों व एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, नौबतपुर की एक युवती ने शराब नहीं पी थी, इसलिए उसे छोड़ दिया गया. मामला रविवार की देर रात दो बजे की है. पकड़ी गयी युवतियों में सीतामढ़ी की खुशी, मोकामा की रौशनी और मनेर शेखपुरा का सूरज है खुशी व रौशनी राजाबाजार में किराये का कमरा लेकर रहती है. ये दोनों एक निजी कंपनी में काम करती हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में HDFC से कैश ले जा रहे संचालक से लूट

HDFC Bank से कैश लेकर निकल रहे ट्रांसपोर्ट एजेंसी संचालक से छह लाख नकद व बाइक की लूट की घटना सामने आयी है. राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े चार की संख्या में रहे अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ा कर सत्यम एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट एजेंसी के संचालक मनोज कुमार से छह लाख नकद व बाइक लूट ली. यह घटना मंगलवार को 12.20 बजे दिन में घटित हुई, जब वे एचडीएफसी बैंक राजेंद्र नगर शाखा से रकम निकाल कर वापस अपने खेमनीचक स्थित घर की ओर जा रहे थे. खास बात यह है कि एक लाख रुपये उन्होंने अपने पॉकेट में रखा था और उस पर अपराधियों की नजर नहीं पड़ी और वह बच गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

PMCH Strike के पांच दिन बाद खुली ओपीडी

PMCH Strike के पांच दिन के हड़ताल के बाद मंगलवार को शहर के पीएमसीएच अस्पताल का ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर का ताला खुला तो इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लग गयी. पटना सहित प्रदेश भर से पहुंचे मरीजों की भीड़ के चलते पर्चा बनवाने से लेकर जांच काउंटर तक धक्का-मुक्की रही. फीस और डॉक्टर की सलाह के लिए मरीज- परिजन जूझते रहे. भीड़ की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बनने पर सुरक्षा कर्मियों ने मशक्कत कर स्थिति काबू पाया. गहमागहमी के बीच ओपीडी में कुल 1876 मरीज देखे गये. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ललन सिंह ने पटना में निकाला मार्च

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पटना में जागरूकता एवं सतर्कता मार्च निकाला गया. ललन सिंह के साथ जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे. मार्च में जदयू नेता के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ता देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो…जैसे नारे लगाते नजर आए. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छपरा में पति के सामने पत्नी ने सरयू में लगायी छलांग

सारण में यूपी बिहार को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण जयप्रभा सेतु से पति के सामने पत्नी ने एक सौ फुट नीचे सरयू नदी में छलांग लगा दी. आंखों के सामने घटी घटना के बाद बदहवास पति ने भाग कर मछुआरों के सहारे पत्नी को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सरयू में डूबी महिला रिविलगज थाना क्षेत्र के आलेख टोला निवासी स्वर्णकार सतीश प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी 25 वर्ष बतायी जाती है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में शौचालय घोटाला के खिलाफ आमरण अनशन

Bihar News: बिहार में शौचालय योजना की राशि में गड़बड़झाला का मामला सामने आया है. बांका में शौचालय निर्माण की राशि को लेकर दर-दर ठोकरे खाने के बाद सोमवार को पीड़ित समाहरणाय गेट के समीप आमरण अनशन पर बैठ गया. पीड़ित ने मामले में स्थानीय बीडीओ को निलंबित करने एवं जांच कमिटी गठित कर न्याय की मांग की है. मामले को लेकर पंजवारा निवासी पीड़ित सुभाष भगत ने प्रमंडलीय आयुक्त को भी आवेदन दिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेंग्विंग की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता की वन जीव अपराध शाखा की टीम और एसएसबी कंपनी ने जीटी रोड मायापुर से भारी मात्रा में वन प्राणी पेंग्विंग की खाल बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त पेंग्विंग के खाल का अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस संबंध में रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसबी की मदद से चली कार्रवाई में बरामदगी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

समस्तीपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

बेखौफ हो चुके अपराधियों का तांडव बिहार में जारी है. बेगूसराय, वैशाली, आरा के बाद अब समस्तीपुर में अपराधियों ने ताबडतोड़ फायरिंग की हैं. समस्तीपुर में अपराधियों की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वहीं दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने के मनियारपुर गांव की है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें