14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:44 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

CCL में पहली बार मना NCDC स्‍थापना दिवस, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कही ये बात

Advertisement

कोल इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से लोगों को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि एनसीडीसी ने कोल इंडिया को एक मजबूत आधार प्रदान किया है, जिसके कारण कंपनी देश की ऊर्जा आवश्‍यकता को पूरा करने में सक्षम है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: रांची स्थित सीसीएल मुख्‍यालय में पहली बार एनसीडीसी स्‍थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. नेशनल कोल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) की स्थापना 01 अक्टूबर 1956 को हुई थी. इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड एवं इसकी अन्‍य अनुषंगी कंपनियों, एनसीडीसी के पूर्व अध्‍यक्षों, निदेशकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. कोल इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से लोगों को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि एनसीडीसी ने कोल इंडिया को एक मजबूत आधार प्रदान किया है, जिसके कारण कंपनी देश की ऊर्जा आवश्‍यकता को पूरा करने में सक्षम है. श्री अग्रवाल ने कहा कि कोल इंडिया एवं इसकी अनुषंगी कंपनी आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

अपने अनुभवों को किया साझा

कोल इंडिया लिमिडेट के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ एमपी नारायणन, पीके सेनगुप्‍ता, एनसी झा, एके झा, पूर्व सीएमडी, ईसीएल एसएन सिंह, पूर्व सीएमडी, डब्‍ल्यूसीएल आरडी राय, पूर्व सीएमडी सीसीएल/सीएमपीडीआईएल एसके वर्मा, पूर्व सीएमडी सीसीएल बी अकला, पूर्व सीएमडी सीसीएल आरपी रिटोलिया, कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्‍यक्ष एवं पूर्व सीएमडी सीसीएल/बीसीसीएल गोपाल सिंह तथा एनसीडीसी के समय कार्यरत पूर्व कर्मचारी उपस्थित थे. इन्होंने एनसीडीसी से लेकर सीसीएल के अभी तक के इतिहास के बारे में अपने-अपने अनुभवों को साझा किया. जेसीएससी के वरीय सदस्‍य एवं एनसीडीसी के पूर्व कर्मी रमेन्‍द्र कुमार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. सभी ने सीएमडी, सीसीएल पीएम प्रसाद को इस आयोजन के लिए बधाई दी और सीसीएल द्वारा उनको दिए गए विशेष सम्‍मान के लिए धन्‍यवाद दिया. डॉ एमपी नारायणन द्वारा केएसआर चारी मेमोरियल लेक्‍चर प्रस्‍तुत किया गया. केएसआर चारी एनसीडीसी के एक प्रसिद्ध माइनिंग इंजीनियर थे और बाद में भारत सरकार के खनन सचिव भी बने.

Also Read: झारखंड में सांप डंसने से गर्भवती की मौत, झाड़-फूंक ने ले ली जान, ऐसे मरीज को मिल सकती है नयी लाइफ

कोयला खनन के क्षेत्र में उत्‍कृष्ट कार्य से बनायी पहचान

सीएमडी पीएम प्रसाद के साथ निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (यो.एवं परि.) एसके गोमास्‍ता, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्‍त) पवन कुमार मिश्रा एवं मुख्‍य सतर्कता अधिकारी एसके सिन्‍हा ने सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्‍पगुच्‍छ से स्‍वागत किया. सीएमडी श्री प्रसाद ने अपने स्‍वागत भाषण में कहा कि एनसीडीसी के समय से ही इन सबों ने कोयला खनन के क्षेत्र में उत्‍कृष्ट कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है. वर्तमान वित्‍तीय वर्ष में 76 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन का लक्ष्‍य अवश्‍य हासिल करेंगे.

Also Read: Jharkhand Naxal News: झारखंड के चतरा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व सामान बरामद, एसपी ने की ये अपील

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए गार्गी मल्‍कानी और उनकी टीम द्वारा कत्‍थक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया. इसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. सीसीएल परिवार की ओर से राजकुमार निषाद ने सेक्‍सोफोन बजाकर, सपना एक्‍का एवं निशांत रोहिला ने अपनी सुरीली आवाज में गीत प्रस्‍तुत कर लोगों का मन मोहा. धन्‍यवाद ज्ञापन निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद ने किया, जबकि मंच संचालन प्रियरंजन, निशा एवं अंकुर वर्मा ने किया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें