20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 08:41 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड के इस इलाके में कम हो रहा नक्सलियों का प्रभाव, दो दशकों तक गांवों में हल चलना हो गया था बंद

Advertisement

चतरा में अब नक्सलियों और उग्रवादियों का खौफ कम होता दिख रहा है. दो दशक पहले माओवादियों की वजह से गांव में हल चलना बंद हो गया था. लेकिन हालात बदलने लगे हैं. सरकार की आत्मसमर्पण नीति और सख्त कार्रवाई से प्रभाव कम होने लगा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चतरा: चतरा जिले के ग्रामीण इलाकों में अब नक्सलियों और उग्रवादियों का खौफ कम होता दिख रहा है. माओवादियों के फरमान के कारण दो दशकों तक परती रहे खेतों में अब फसलें लहलहा रही हैं. वर्ष 1990 से लेकर 2010 तक नक्सलियों के फरमान से खेतों में हल चलना रुक गया था. किसान व मजदूर पलायन को विवश हो गये थे. भयवश सुखी संपन्न किसान शहरों में बस गये.

वर्ष 2010 के बाद हालात धीरे-धीरे बदलने लगे. एक ओर सरकार की आत्मसमर्पण नीति और दूसरी ओर सख्ती से नक्सलियों और उग्रवादियों की दबिश कमजोर पड़ने लगी. कई नक्सली व उग्रवादी मुठभेड़ में मारे गये और कई ने सरेंडर कर दिया है. ऐसे में माओवादियों की सक्रियता घटी और स्थिति सुधरने पर लोग वापस गांव लौटने लगे.

ढाई हजार एकड़ से अधिक भूमि पर बंद थी खेती : 

जिले में माओवादियों ने करीब ढाई हजार एकड़ से अधिक भूमि पर खेती करने पर रोक लगा दी थी. उनका आरोप था कि जमींदारों ने गरीबों से गलत तरीके से जमीन ली है. उन्होंने गरीब किसानों को खेती करने के लिए जमीन दे दी थी. उनसे खेती से होनेवाली आमदनी का 25 प्रतिशत लेते थे. गांव में बनी किसान कमेटी के पास धान व अन्य फसल जमा होती थी.

2010 से दोबारा होने लगी खेती : 

माओवादियों का वर्चस्व कम होने के बाद खेती होने लगी. धान के अलावा आलू, मटर, टमाटर, सरसों, राई, अरहर और मकई की खेती हो रही है. लोग खेतों में फसल उगाकर अच्छी आमदनी कर रहे हैं. कुछ जमींदारों ने स्थानीय लोगों के पास जमीन बेच दी. जिस पर स्थानीय किसान खेती कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं.

इन इलाकों में रोकी गयी थी खेती 

जिले के कुंदा, प्रतापपुर, सिमरिया, टंडवा, लावालौंग, हंटरगंज समेत कई प्रखंडों में खेती पर रोक लगायी गयी थी. सिमरिया प्रखंड के केंदू, कासियातू, सलगी, जबड़ा, उरूब, लावालौंग के बनवार, कुंदा के टिकैतबांध, कासिलौंग, नावाडीह, खजुरिया, बलही, बंठा, चाया, गेंदरा, मांझीपारा, प्रतापपुर के सिकिद, महुंगाई, लिपदा, चरका, खरैया, टंडवा के लेंबुआ, पदमपुर, बुकरू में खेती पर प्रतिबंध था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें