15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:18 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Karwa Chauth Moon Rise Time: झारखंड में इस वक्त होने वाला है चंद्रोदय, जानें अर्ध देने का शुभ मुहूर्त

Advertisement

झारखंड में दो साल बाद आज महिलाएं सामूहिक रूप से करवा चौथ का व्रत रखेंगी. कल से राजधानी रांची के बाजारों में रौनक दिखाई पड़ रही है. लेकिन सबके मन सवाल ये है कि कब चांद निकलेगा और कब तक चांद को अर्ध देने का समय रहेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: दो साल बाद पूरे उत्साह के साथ आज महिलाएं सामूहिक रूप से करवा चौथ का व्रत रखेंगी. पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिनें गुरुवार सुबह सरगही करेंगी. उसके बाद पूरे दिन निर्जला उपवास रखेंगी. शाम के वक्त पूजा-अर्चना के बाद चांद को अर्घ्य देंगी और पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ेंगी. लेकिन सभी लोग यही जानना चाह रहे हैं कि झारखंड के किस जिले में कब चांद निकलेगा. राज्य के बदलते मौसम के बीच लोगों में ये असमंजस की स्थिति है कि आज के दिन मौसम कैसा रहेगा.

8 बजकर 14 मिनट पर होने वाला है चंद्रोदय 

राजधानी रांची में आज चंद्रोदय 8 बजकर 14 मिनट पर होने वाला है. व्रत रखने वाली महिलाएं इसके बाद अर्ध्य दे सकते हैं. ज्योतिष अचार्य के अनुसार शुभ मुहूर्त 7 बज कर 54 मिनट के बाद होने वाला है. तो वहीं चंद्रमा को अर्ध देने का समय रात 9 बज कर 30 मिनट तक रहेगा. वहीं अगर हम आज के मौसम की बात करें तो राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

दिल्ली, अहमदाबाद, राजकोट के करवा की बिक्री: 

बाजार में करवा, थाल, चलनी, लोटा सहित अन्य सामान की खूब बिक्री हुई. बाजार में मिट्टी, पीतल का करवा, करवा सेट, सजी थाली, सजी चलनी सहित कई आइटम काफी पसंद किये गये. डोरंडा स्थित पूजा दुकान के संचालक अमित कुमार ने बताया कि करवा चौथ को लेकर दिल्ली, अहमदाबाद, राजकोट से कई आइटम लाये गये. करवा सेट में थाली, चलनी, लोटा 150-750 रुपये तक के रेंज रहा. चलनी 50-150, मिट्टी का प्लेन करवा 30-40, मिट्टी का सजा करवा 50-75, पीतल का प्लेन करवा 200-300, पीतल का मीना कारीगरी करवा 300-750 तक बिके.

लाल व मरून रंग की साड़ियों की हुई बिक्री:

करवा चौथ को लेकर महिलाएं कई दिनों से खरीदारी कर रही हैं. इस बार हैवी ब्लाउज विथ प्लेन साड़ी, सेमी सिल्क, लाइट वेट साड़ी, हेवी वर्क साड़ियां ट्रेंड में हैं. साड़ी विक्रेताओं के अनुसार डिजाइनर साड़ियों की डिमांड करवा चौथ पर सबसे ज्यादा रही. इनमें सबसे ज्यादा मरून, लाल, पीली रंगों की साड़ियों की मांग ज्यादा रही. इसके अलावा कुर्ती व सेमी स्टिच्ड सूट्स भी काफी पसंद किये गये. फैंसी वेस्टर्न गाउन, फैंसी कुर्ती, चिकन कुर्ती प्योर, पटियाला सूट, प्लाजो सेट, कुरती सेट आदि की भी बिक्री रही.

मेहंदी लगाने से लेकर सोलह शृंगार की बिक्री

करवा चौथ को लेकर महिलाएं जगह जगह दिन भर मेहंदी लगाती नजर आयीं. अपर बाजार, डोरंडा, शॉपिंग मॉल के बाहर, पार्लर व अपने अपने घरों में भी मेहंदी आर्टिस्ट को बुला कर मेहंदी लगवायी. वहीं, दूसरी तरफ सोलह शृंगार की सामग्री चूड़ी, बिंदी सहित अन्य सामान की खरीदारी भी की. वहीं, कई पार्लरों में मेकअप के लिए प्री बुकिंग की जा चुकी है.

इनके लिए खास है करवा चौथ

सांसद संजय सेठ के घर में हर साल करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. उनकी पत्नी नीता सेठ ने बताया कि हर बार वे अपनी बहू बेटियों के साथ करवा चौथ की पूजा करती हैं. इसके लिए उनकी बेटी दीप्ति सेठ विदेश से यहां आती है. यह उनका 39वां करवा चौथ है. जबकि, बेटी दीप्ति का 11वां और बहू गार्गी का तीसरा करवा चौथ है.

– नीता सेठ, पति-संजय सेठ

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की पत्नी निशा विजयवर्गीय की यह 33वां करवा चौथ है. शादी के बाद से अब तक वे सास सुशीला विजयवर्गीय के साथ लगातार करवा चौथ का व्रत करती आ रही हैं. उनकी सास का यह 55वां करवा चौथ है. निशा कहती हैं : मैं महाराष्ट्र की रहनेवाली हूं. हमारे यहां मारवाड़ी परिवार में करवा चौथ का अलग ही महत्व है.

– निशा विजयवर्गीय, पति-संजीव विजयवर्गीय

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें