![Diwali Offer: होंडा के शोरूम से बिना पैसे दिये ले जाएं बाइक और स्कूटी, ये है कमाल का ऑफर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/60400c0d-bdff-4b78-aff3-9d3a7373ac40/activa_6g_new.jpg)
Honda Diwali Offers: होंडा ने इस दिवाली ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी बाइक्स और स्कूटी की रेंज पर जबरदस्त ऑफर दे रही है. इस ऑफर के तहत आप Honda की किसी भी स्कूटी और बाइक को जीरो डाउनपेमेंट और नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं.
![Diwali Offer: होंडा के शोरूम से बिना पैसे दिये ले जाएं बाइक और स्कूटी, ये है कमाल का ऑफर 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/5383a181-df26-46e8-9346-45e27dd16336/honda_shine.jpg)
31 अक्टूबर तक मिलेंगे ऑफर्स: Honda की तरफ से दी जा रही ये ऑफर 31अक्टूबर तक ही मान्य रहेगी. इसलिए अगर आपको Honda की कोई टू व्हीलर लेनी है तो देर न करें. जल्द अपने नजदीकी शोरूम जाकर ऑफर की जानकारी लें.
![Diwali Offer: होंडा के शोरूम से बिना पैसे दिये ले जाएं बाइक और स्कूटी, ये है कमाल का ऑफर 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/de79d08d-2ff1-452e-8196-2e21465e8932/cd_dream_deluxe.jpg)
Honda Cashback Offers: अगर आप इस महीने Honda की कोई टू व्हीलर खरीदते हैं तो इसपर 5,000 रुपये तक के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन, बता दें इसके लिए आपको शोरूम पर कम से कम 50 हजार रुपये का ट्रांजैक्सन करना पड़ेगा.
![Diwali Offer: होंडा के शोरूम से बिना पैसे दिये ले जाएं बाइक और स्कूटी, ये है कमाल का ऑफर 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/0da6bd6c-6ff4-4dac-a9ac-fda994ad71fa/honda_shine_new.jpg)
Honda ने सितम्बर में बेची 5.18 लाख गाड़ियां: जानकारी के लिए बता दें Honda ने अकेले सितम्बर के महीने में करीबन 5.18 लाख दोपहिया वाहन बेच दिए हैं. इस महीने ये आंकड़े और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
![Diwali Offer: होंडा के शोरूम से बिना पैसे दिये ले जाएं बाइक और स्कूटी, ये है कमाल का ऑफर 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/5fe16ef3-6ac7-49b6-8bc1-e6ee6b6ef9b8/activa_new_1_.jpg)
Zero Downpayment and No Cost EMI: इस ऑफर की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि आपको फाइनेंस और EMI देने का फैसला पूरी तरह से फाइनेंस कंपनी के ऊपर है और इसके साथ ही फाइनेंस कंपनी ही इस बात का भी फैसला करेगी कि आपको अपनी बाइक/स्कूटी के लिए कितना डाउनपेमेंट करना पड़ेगा.