![Lakme Fashion Week में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, डीप नेक ड्रेस में दिखी बेहद हसीन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/8d426f8c-55a1-4f8c-8771-554942492d68/mala4.jpg)
मलाइका अरोड़ा ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया. मलाइका फैशन शो में शो स्टॉपर बनी. इस दौरान एक्ट्रेस ने लिमरिक बाय अबीर एंड नानकी के लिए वॉक किया. कुछ तसवीरें सामने आई है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही है.
![Lakme Fashion Week में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, डीप नेक ड्रेस में दिखी बेहद हसीन 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/2c4650c6-536a-489c-9227-48424f1588b8/mala.jpg)
मलाइका अरोड़ा स्टाइलिश ब्रालेट और स्कर्ट में काफी दिलकश लगी. उन्होंने मैचिंद शर्ग भी कैरी किया था. इस लुक में वो काफी किलर लग रही है. उनसे फैंस की नजरें नहीं हट रही.
![Lakme Fashion Week में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, डीप नेक ड्रेस में दिखी बेहद हसीन 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/7580b3f7-f119-44c1-982a-08116225d2bd/mala1.jpg)
मलाइका ने इस लुक के साथ बालों को खुला रखा था और हाई हील्स कैरी किया था. उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, सुपर से ऊपर. एक और यूजर ने लिखा, आपसे हसीन कोई नहीं. एक और यूजर ने लिखा, सो हॉट.
![Lakme Fashion Week में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, डीप नेक ड्रेस में दिखी बेहद हसीन 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/d097be99-8da6-4295-98d4-0e9031c57a75/mala2.jpg)
मलाइका हाल ही में लंदन में थी, जहां अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में वयस्त थे. लंदन में मलाइका अपनी बीएफएफ करीना कपूर और नताशा पूनावाला मिली थी.
![Lakme Fashion Week में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, डीप नेक ड्रेस में दिखी बेहद हसीन 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/12c8f48b-9451-485f-b300-ffea7cdffa45/mala5.jpg)
मलाइका 48 साल की है और वो इस उम्र में भी काफी फिट है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती है. वो अक्सर योग करते हुए अपनी तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती है.