![Kundali Bhagya की प्रीता का देसी अंदाज, साड़ी में कहर ढाती दिखी श्रद्धा आर्या, Pics 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/ab4c36b4-70eb-4d67-a0b5-5adf26805706/arya1.jpg)
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या का देसी अंदाज फैंस को पसन्द आ रहा है. तसवीरों में एक्ट्रेस सिल्वर कलर की साड़ी में किसी हसीन परी से कम नहीं लग रही है.
![Kundali Bhagya की प्रीता का देसी अंदाज, साड़ी में कहर ढाती दिखी श्रद्धा आर्या, Pics 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/a226a4f6-04ac-4146-8f57-d784b4833624/arya2.jpg)
श्रद्धा आर्या ने इस लुक को काफी सिंपल रखा है. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है और गले में साड़ी से मैच करता नेकलेस पहना है. उनका ये दिवाली लुक काफी खूबसूरत है. इसे आप भी आसानी से ट्राई कर सकती है.
![Kundali Bhagya की प्रीता का देसी अंदाज, साड़ी में कहर ढाती दिखी श्रद्धा आर्या, Pics 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/8c1ad0aa-25ae-4e9e-91e8-262ff6cb17d8/arya3.jpg)
श्रद्धा की तसवीरों पर उनके चाहने वाले रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप सबसे सुन्दर है. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्वीन ऑफ टीवी. एक और यूजर ने लिखा, और कितनी तारीफ चाहिए आपको.
![Kundali Bhagya की प्रीता का देसी अंदाज, साड़ी में कहर ढाती दिखी श्रद्धा आर्या, Pics 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/cb08f66d-16e9-4eb0-bdd1-e41cc7a45be8/arya4.jpg)
श्रद्धा आर्या ने एक इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी की है. अपने पति संग अक्सर एक्ट्रेस तसवीरें शेयर करती रहती है, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री साफ दिखती है.
![Kundali Bhagya की प्रीता का देसी अंदाज, साड़ी में कहर ढाती दिखी श्रद्धा आर्या, Pics 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/688f9cf4-a7ea-448a-b42d-388e59f879fa/arya5.jpg)
कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या की जोड़ी धीरज धूपर संग खूब जमती थी. प्रीता-करण की जोड़ी आज भी फैंस को काफी पसन्द आती है. हालांकि धीरज ने शो को अलविदा कह दिया है.