![Ihm रांची का Tourist Awareness For Swachhata कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने पर दिया जोर, देखें Pics 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/59d0971a-3ac1-4d85-8085-4f14108c837f/IHM_ranchi.jpg)
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (Institute of Hotel Management-IHM) रांची की ओर से शहर के बायो डायवर्सिटी पार्क समेत आसपास के क्षेत्रों में टूरिस्ट अवेयरनेस फॉर स्वच्छता (Tourist Awareness for Swachhata) कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस मौके पर जहां लोगों को साफ-सफाई पर जोर दिया गया, वहीं पर्यावरण के नुकसान को कम करने की अपील भी की गयी.
![Ihm रांची का Tourist Awareness For Swachhata कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने पर दिया जोर, देखें Pics 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/67bb0f21-ed47-4d9d-b38d-fe07bca4e6a8/IHM_in_Bio_Diversity_park.jpg)
पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग एवं वन विभाग, रांची के सौजन्य से IHM, रांची ने स्वच्छता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. टूरिस्ट अवेयरनेस फॉर स्वछता कार्यक्रम की शुरुवात बायो डायवर्सिटी पार्क के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई भी किया गया. इसके साथ ही अनुकृति नाट्य दल द्वारा ‘प्रदूषण से पर्यावरण एवं प्रकृति नाराज’ विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई.
![Ihm रांची का Tourist Awareness For Swachhata कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने पर दिया जोर, देखें Pics 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b573c896-c9bb-4f16-be18-ce745c24323a/IHM_Swachhata.jpg)
अनुकृति नाट्य दल की ओर से प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार जंगलों को काटकर विकास के जरिये पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा. साथ ही किस प्रकार प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के साथ-साथ स्वच्छता को भी नुकसान पहुंच रहा. इस कारण स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए विकास करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिए.
![Ihm रांची का Tourist Awareness For Swachhata कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने पर दिया जोर, देखें Pics 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/2d3f6de9-7a98-4c6e-bc86-7d78fe28f944/Swachhata_sankalap.jpg)
इस दौरान अपने क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए स्वच्छता का संकल्प लिया गया. वहीं, इस मौके पर बायो डायवर्सिटी पार्क में आये पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उपहार भी वितरित किये गये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में IHM की सीनियर लेक्चरर अनिंदिता भारद्वाज, लेक्चरर रवि कुमार, असिस्टेेंट लेक्चरर निलेश रत्नोदय समेत द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र और अन्य कर्मचारी ने अहम भूमिका निभायी.