![रांची का पोताला मार्केट विंटर फैशन के लिए कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/7d3f98b5-e60d-4dcb-aa17-74778481a136/pot1.jpg)
रांची के सर्कुलर रोड स्थित महेंद्र सिंह कॉलेज कैंपस में पोताला तिब्बतीयन मार्केट लग चुका है. 22 स्टॉलों के साथ मार्केट शुरू हो गया है. राजधानीवासियों को पोताला मार्केट का बेसब्री से इंतजार रहता है. यह विंटर फैशन के लेटेस्ट कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना है.
![रांची का पोताला मार्केट विंटर फैशन के लिए कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/32923c7b-3e44-43b7-b5a8-9d6346693516/pot2.jpg)
51 वर्ष पुराना है. पोताला बाजार से जुड़ा हर तिब्बतियन का यहां से गहरा जुड़ाव है. तीन-तीन पीढ़ियां यहां से जुड़ी हुई हैं. रांची कइयों की जन्मस्थली है. यहां उनका बचपन गुजरा है. वह कहते हैं : उनके लिए रांची सिर्फ व्यापार स्थली नहीं है, बल्कि इस शहर से उनका गहरा लगाव है
![रांची का पोताला मार्केट विंटर फैशन के लिए कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/3d093a54-47aa-401d-9337-6140318b86ff/pot3.jpg)
पोताला मार्केट में जेंट्स के लिए लॉन्ग ओवर कोट की पेशकश की गयी है. युवाओं में इसकी डिमांड भी दिख रही है. वहीं वुलेन कलेक्शन एवर ग्रीन कलर जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू और ग्रे जैसे रंगों में तैयार किये गये हैं. ये इस वर्ष बाजार को बिल्कुल नया लुक दे रहे हैं. इसकी कीमत चार से 10 हजार रुपये के बीच है. फेदर जेंट्स स्वेटर भी बिल्कुल नये लुक में आया है. अब तक सिर्फ लेडीज स्वेटर में ही फेदर का इस्तेमाल देखा जाता था. इसकी कीमत 1100 से 1400 रुपये तक है.
![रांची का पोताला मार्केट विंटर फैशन के लिए कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/06b18ae1-839f-49f7-a5cb-0599f4c4adf2/pot4.jpg)
हैंडी स्कार्फ और इयर कैप सबको आकर्षित कर रहा है. साथ ही मोतियों वाले हेयर बैंड लुक के इयर कैप भी देखे जा सकते हैं. कीमत 150-190 रुपये है. बच्चों के लिए इस साल वुलेन कोट का ट्रेंड है. पोताला मार्केट में छोटी बच्चियों और महिलाओं के लिए पोंचू में हैंड वर्क देखा जा सकता है. इसमें इम्ब्रॉयडरी के अलावा स्टोन वर्क भी है. इसकी कीमत 600 से 1100 रुपये तक है.
![रांची का पोताला मार्केट विंटर फैशन के लिए कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/55976690-94c0-466e-9389-af62d5adb04b/pot5.jpg)
ब्वॉयज के लिए स्वेटर, कार्डिगन कोट जैकेट और ट्रैक सूट सेट तैयार हैं, वही बेबी गर्ल्स के लिए वुलेन फ्रॉक भी आकर्षित कर रहे हैं. बच्चों के कलरफुल हुडीज भी अभिभावकों को आकर्षित कर रहे हैं. फ्रंट जिप वाले स्वेट शर्ट स्टाइल के हुडी को काफी पसंद किया जा रहा है.
![रांची का पोताला मार्केट विंटर फैशन के लिए कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/5871defe-e16f-4fec-a0e2-b5a8041c1248/pot6.jpg)
वहीं लेडीज वियर में कलरफुल कोट, जैकेट्स और हाई नेक का ट्रेंड दिख रहा है. इसे महिलाएं खास अवसर पर ट्राई कर सकती हैं. साथ ही गर्ल्स के बीच हुडीज का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. अब ब्लेजर में भी फेदर का इस्तेमाल होने लगा है. जो बिल्कुल नया है और लोगों को लुभा रहा है. फॉर्मल लुक के ब्लेजर में फेदर का प्रयोग बेहतरीन लुक दे रहा है. इसकी कीमत 2500 से 2600 रुपये तक है. पोताला मार्केट में 500 से लेकर 3000 हजार रुपये तक की रेंज है.