![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/39a571bf-f89f-489c-bc4b-aeb099885d30/1_mesh_rashi.jpg)
मेष: युवा शिक्षित बेरोजगारों को परदेश यात्रा से आपका भाग्योदय होगा. शीघ्र ही गुड न्यूज मिल सकती है. बिजनेस के डील्स में सफलता मिलेगी. रूका हुआ धन प्राप्त होगा. मनोकामनाएं पूरी होगी.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/06ff1f37-4dde-4006-84f7-d2529f8cf160/2_Vrushabh.jpg)
वृष- नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है, उसका प्रतिफल आपके पक्ष में आएगा. बिजनेस में जोखिम भरे कार्य से दूर रहें. पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय अच्छा है.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/dc505b3f-5d00-4a31-966f-b4449c2735c5/3_Gemini_rashi.jpg)
मिथुन- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में लोग आपसे संतुष्ट रहेंगे. बॉस तथा सहक्रमियों का सहयोग मिलेगा. बिजनेस का लक्ष्य पूरा करने में सक्षम होंगे. रोमांस व लव लाइफ में कटुता का भाव रहेगा. आपसी रिलेशन में टेंन्सन होगा.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/3c905da9-718f-4151-8a21-00f078e75dd4/6_Virgo.jpg)
कन्या- इस सप्ताह रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होंगे. कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. बॉस का सहयोग मिलेगा. कोई पुराना प्रेम-प्रसंग सामने आयेगा. आपसी संबंध में गलतफहमिया दूर होगी. पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/3a126261-fd13-48f0-be8c-c175ed0e60fd/4_Cancer.jpg)
कर्क- इस सप्ताह आपको कैरियर में नई जॉब का प्रस्ताव और सुनहरा अवसर मिलेगा. आकस्मिक धन लाभ होने की प्रबल संभावना. नवविवाहित हैं तो यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रांरभ हो सकता है.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/f84548d6-5810-4feb-89f0-083ec96bbee7/5_Leo.jpg)
सिंह- शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सक्सेस मिलेगी. संचार और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े युवायों का समय विशेष प्रोगेसिव रहेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/3f5b25f4-69bf-4fbb-8b04-1d54b75c2843/7_Libra.jpg)
तुला- कैरियर के लिए समय अनुकूल है. फाइनेंशियल लाभ के प्रयासों में सफलता मिलेगी. परिश्रम-प्रयत्न से कारोबार में उन्नति होगी. भविष्य और कैरियर को लेकर योजनाएं बनेगी. मांगलिक कार्य में व्यवधान,स्वजन-मित्रों से मनमुटाव, माता का स्वास्थ्य बाधा,घर से किसी मूल्यवान वस्तु का चोरी हो जाने का भय है.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/dc3b0b43-800c-4b97-93fd-64d77088fdd3/8_Scorpius.jpg)
वृश्चिक- आपमें उमंग, उत्साह, जीवन्तता, स्फूर्ति का संचार होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं, विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने की योग है. जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. लव लाइफ में सक्सेस मिलेगी.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/5653bde9-d41f-4d46-850b-512764004e59/9_Sagittarius.jpg)
धनु- इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में कोइ सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी और आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे. रोमांस के लिए समय बेहतरीन है. आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनांए होगी. परिवार में स्वजन-कुटुम्बों के सहयोग से मांगलिक कार्य का सम्पादन होगा.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/bad10728-19cd-4baa-8a29-b08b8052f3bc/10_Capricornus.jpg)
मकर- इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में बदलाव होने की संभावना, प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजर आएंगी. अपने पर्सनल लाइफ में प्रेमी के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगें.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/dd792b8c-0cf6-46d6-a27b-d73df6727ff8/11_Aquarius.jpg)
कुंभ- इस सप्ताह कर्मक्षेत्र में बॉस आपके काम से प्रसन्न होंगे. बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी. उच्चशिक्षा स्टुडेंट को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. प्रेमसंबंधों में सफलता मिलेगी. आपसी सम्पर्क में गलतफहमियां दूर होगी. फैमिली लाइफ में कुछ उलझनों का सामना होगा. परिजनों के साथ कलह, वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़े में आप उलझ सकते हैं.
![साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले एक क्लिक में जानें अपना भाग्य 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/ce3733a5-8174-48c7-9e65-64f4bb0808c3/12meen.jpg)
मीन- इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में परिश्रम का पूरा-पूरा फल मिलेगा. कर्मक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ेगी. पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर टेंसन हो सकता है. आप अपने प्रेमी के भावनाओं को समझने का प्रयास करें. पिछले सप्ताह से चली आ रही पारिवारिक समस्या का समाधान मिलेगा.