25.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 07:24 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

धनबाद पुलिस ने लिया निर्णय, सड़कों पर की रफ ड्राइविंग की तो चुकाना पड़ेगा भारी जुर्माना, जेल भी जायेंगे

Advertisement

धनबाद की सड़कों पर बेफिक्र होकर रफ ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ जिला परिवहन व पुलिस विभाग सख्त अभियान चलाया जायेगा. पकड़े जाने पर उनसे भारी जुर्माना वसूलने की तैयारी है. यही नहीं दूसरी बार सड़क पर रफ ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanbad Local News: धनबाद की सड़कों पर बेफिक्र होकर रफ ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ जिला परिवहन व पुलिस विभाग सख्त अभियान चलाया जायेगा. पकड़े जाने पर उनसे भारी जुर्माना वसूलने की तैयारी है. यही नहीं दूसरी बार सड़क पर रफ ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. शनिवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया. इनके अलावा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चेकिंग अभियान तेज किया जायेगा. जल्द ही शहर के हर चौक-चौराहों पर विशेष जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

आवारा पशुओं पर नगर निगम लगायेगा अंकुश

बैठक में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, विभिन्न विधायक के प्रतिनिधियों के अलावा डीटीओ राजेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे. शहर में आवारा पशुओं का मुद्दा उठा. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आवारा पशुओं के कारण आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से सभी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु न सिर्फ लोगों को घायल कर रहे है, बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं. नगर निगम की गैर जिम्मेदार रवैये के कारण शहर के हर चौक-चौराहों से लेकर जीटी रोड पर आवारा पशुओं को घूमते देखा जा सकता है. नगर निगम को चाहिए इस पर कार्रवाई करते हुए रोक लगाये. जरूरत पड़ने पर पशु के मालिक को चिन्हित करने उन पर कार्रवाई करें.

Also Read: जमशेदपुर के Tata Steel परिसर में विस्फोट कर गिरायी जायेगी 110 मीटर ऊंची चिमनी, 5 मिनट में हो जाएगी ध्वस्त

नयी व्यवस्था में बढ़ा ट्रैफिक जाम, समीक्षा का निर्देश

हाल के दिनों में शहर में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू है. बैठक में नई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उत्पन्न जाम की स्थिति का मुद्दा भी उठा. वही इस व्यवस्था में आम नागरिक खास कर व्यापारी वर्ग को हो रही परेशानी को रखा गया. बताया गया कि नयी व्यवस्था में ट्रैफिक जाम की समस्या में इजाफा हुआ है. खासकर स्कूल के छुट्टी के वक्त शहर जाम की चपेट में आ जाता है. नई व्यवस्था में परमिशन लेकर शहर में बड़े वाहन के प्रवेश से भी जाम की समस्या बनती है. ऐसे में नई व्यवस्था को लेकर नए सिरे से समीक्षा करने का आदेश दिया गया.

स्कूलों में छुट्टी के वक्त हाइवा परिचालन पर लगे रोक

हाइवा के कारण सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा उठा. हाइवा की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा रही है. ऐसे में हाइवा परिचालन पर सख्त रूख अपनाने का निर्णय लिया गया. खासकर अलग-अलग जगहों पर संचालित स्कूल, जिसके आस-पास हाइवा का परिचालन होता है. उन जगहों पर बच्चों के स्कूल जाने और छुट़्टी के दौरान हाइवा परिचालन को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया.

कुछ प्रमुख निर्णय एक नजर में

  • धनबाद में प्रस्तावित दो ट्रामा सेंटर को लेकर राज्य सरकार को रिमाइंडर भेजा जायेगा.

  • शहर में अतिक्रमण हटाने व पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने.

  • सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण को लेकर गोविंदपुर चौक में अवैध कट को बंद करने और रांग साइड से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने.

  • गोविंदपुर चौक के अंधे मोड़ में चेतावनी संकेतक लगाने.

  • मुख्य सड़कों से जुड़े 156 लिंक मार्ग में जंक्शन प्वाइंट से 20 मीटर पहले गति अवरोधक बनाने.

  • जीटी रोड पर पर खड़े पुराने वाहनों को जब्त करने.

  • हिट एन रन के मामले की पहचान कर मुआवजा भुगतान की कार्रवाई करने.

  • खराब सड़कों के कारण होने वाले हादसे को देखते हुए बगैर अनुमति के सड़क खोदने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश आरसीडी के अधिकारियों को दिया. वहीं पथ निर्माण विभाग को अनुमति लेने के लिए आनलाइन व्यवस्था करने को कहा गया.

  • हाइवा के कागजात, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, अस्पष्ट नंबर प्लेट लगाने के लिए सघन जांच अभियान चलाने को कहा गया.

  • मुख्य बाजार एवं मॉल के आसपास पार्किंग की उचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें